- Hindi News
- Career
- 12th Commerce 2025 Career Options; Navy Nursing Job Opportunities | Career Clarity
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 8 में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल गुमला झारखंड से प्रियंका का और दूसरा सवाल है सागर, मध्यप्रदेश से सार्थक जैन का।
सवाल- मैं 10वीं में हूं। मैं नेवी में नर्सिंग फील्ड में जाना चाहती हूं। मैं इसके लिए क्या करूं।
जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंदराल बताती हैं-
11वीं में आप PCB लें और इसके बाद NEET की तैयारी करें। यानी NEET-UG का एंट्रेस देना होगा। इसमें आपको अच्छा स्कोर करना जरूरी होगा। इसकी मिनिमम एज लिमिट 17 साल है।
सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। इसमें एप्टीट्यूड टेस्ट और काउंसलिंग होती है। साइकोलॉजिकल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन भी इसका हिस्सा है। इसमें क्वालीफाई होने के बाद आप BSc नर्सिंग में एडमिशन ले सकती हैं।
इसके बाद आप आर्मी या नेवी जॉइन कर सकते हैं। इसकी वेबसाइट joinindianarmy.nic.in है।
यदि आपको नेवी में सीधा जॉइन करना है तो आप BSc नर्सिंग के बाद नर्सिंग लाइसेंस के बाद जॉइन कर सकते हैं। आप अग्निवीर के जरिए SSR का एग्जाम देकर भी नर्सिंग में जा सकती हैं।
सवाल- कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं नागौर डिस्ट्रिक्ट से की है। मैं आगे किस फील्ड में जाऊं इसमें आप मेरी मदद कीजिए।
जवाब- सीनियर करियर काउंसलर राधिका बताती हैं-
अगर आपका सब्जेक्ट मैथ्स है तो आप मैथ्स में ऑप्शन
- डेटा साइंस
- डेटा एनालेसिस
अगर आप अकाउंटिंग पढ़ रहे हैं तो अकाउंटिंग में ऑप्शन
- अकाउंटिंग
- बैंकिंग
यदि आपको मैनेजमेंट में इंटरेस्ट है तो मैनेजमेंट में ऑप्शन
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) और मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
- फाइनेंस ऑपरेशन्स और लॉजिस्टिक में ग्रेजुएशन
पूरे जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें।

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…