- Hindi News
- Career
- Number Of Posts And Last Date Increased In Rajasthan Constable Recruitment, Now 10,000 Vacancies, Apply By 25 May
56 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राजस्थान पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पदों की संख्या बढ़ा दी है। पहले इस भर्ती के लिए पदों की संख्या 9617 थी, जिसे बढ़ाकर दस हजार कर दिया गया है। इस भर्ती के तहत 383 नए पदों को जोड़ा गया है।
इसके अलावा आवेदन की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है। पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई थी। इसे 25 मई तक के लिए एक्सटेंड किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
- राजस्थान 12वीं लेवल CET परीक्षा पास होना चाहिए
शारीरिक योग्यता :
- हाइट : पुरुषों की हाइट 168 सेमी और महिलाओं की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए।
- छाती : पुरुषों की सीना 81 सेमी और फूलने के बाद 86 सेमी होना चाहिए।
- दौड़ : पुरुषों को 25 मिनट में 5 किमी और महिलाओं को 35 मिनट में 5 किमी दौड़ना होगा।
एज लिमिट :
ड्राइवर :
जन्मतिथि की न्यूनतम तारीख 1 जनवरी 2008 और पुरुषों के लिए अधिकतम तारीख : 2 जनवरी 1999 और महिला ड्राइवरों के लिए 2 जनवरी 1994 होनी चाहिए।
अन्य सभी पद :
- न्यूनतम जन्मतिथि 1 जनवरी 2008 और अधिकतम जन्मतिथि पुरुषों के लिए 2 जनवरी 2002, महिलाओं के लिए 2 जनवरी 1997 होनी चाहिए।
- उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- लिखित परीक्षा
- फिजिकल टेस्ट
- स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
फीस :
- सामान्य व क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ राजस्थान से बाहर के आवेदक : 600 रुपए
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर/ एससी/एसटी : 400 रुपए
सैलरी :
मैट्रिक्स लेवल – 5 के अनुसार
एग्जाम पैटर्न :
- लिखित परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी।
- प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा।
- इसमें 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।
- हर प्रश्न का सही उत्तर देने पर 1 अंक दिया जाएगा।
- गलत उत्तर देने पर 25% अंक काटा जाएगा
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- Recruitment सेक्शन में जाकर “Constable Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
आवेदन की तारीख और पदों की संख्या बढ़ने का नया नोटिफिकेशन
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
UPSSSC PET 2025 के लिए आवेदन शुरू; 10वीं पास को मौका, एज लिमिट 40 साल

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन यानी UPSSSC ने PET 2025 के लिए आवेदन की शुरुआत कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 17 जून तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 154 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 40 साल, बिना एग्जाम के सिलेक्शन

बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 154 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट biharscb.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 21 मई तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
