158 recruitment of professors in Haryana and 68 vacancies for 12th pass in Bihar; Punjab Board 10th result released | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: हरियाणा में प्रोफेसर्स की 158 भर्ती, बिहार में 12वीं पास की 68 वैकेंसी; पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी


  • Hindi News
  • Career
  • 158 Recruitment Of Professors In Haryana And 68 Vacancies For 12th Pass In Bihar; Punjab Board 10th Result Released

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात हरियाणा में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य के 158 पदों पर भर्ती और बिहार स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में 68 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के 7वें सीजन के समापन की और टॉप स्टोरी में जानकारी पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की।

करेंट अफेयर्स

1. ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ के 7वें संस्करण का समापन हुआ 15 मई को बिहार में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ के 7वें संस्करण का समापन हुआ।

मेडल टैली में 158 मेडल मेडल के साथ महाराष्ट्र टॉप पर रहा।

मेडल टैली में 158 मेडल मेडल के साथ महाराष्ट्र टॉप पर रहा।

  • महाराष्ट्र ने 58 गोल्ड, 47 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज के साथ कुल 158 मेडल जीते।
  • वहीं, हरियाणा कुल 117 मेडल के साथ दूसरे और 60 मेडल के साथ राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा।
  • महाराष्ट्र पांच बार (2019, 2020, 2023, 2024 और 2025) मेडल टैली में टॉप पर रहा है। 2018 और 2022 में उपविजेता रहा।
  • वहीं, हरियाणा ने 2018 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पहले संस्करण में और फिर 2022 में शीर्ष स्थान हासिल किया।
  • मेजबान बिहार ने 36 पदक जीते, जिनमें से 7 स्वर्ण, 11 रजत और 18 कांस्य पदक थे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 मई 2025 को 7वें खेलो इंडिया गेम्स का वर्चुअली उद्घाटन किया था।
  • ये पहली बार था जब बिहार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा है।

2. भारत सरकार ने तुर्किये की कंपनी की सुरक्षा मंजूरी कैंसिल की

16 मई भारत सरकार ने सेलेबी (Celebi) एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी।

सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया, तुर्किये की सेलेबी ग्रुप का हिस्सा है।

सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया, तुर्किये की सेलेबी ग्रुप का हिस्सा है।

  • ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के आदेश के मुताबिक ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
  • तुर्किये की ये कंपनी अब भारतीय एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग के काम नहीं कर पाएगी।
  • सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद व चेन्नई जैसे 9 प्रमुख भारतीय हवाई अड्डों पर सेवाएं देती थी।
  • Celebi भारत में 15 साल से भी ज्यादा समय से एक्टिव है।
  • सेलेबी की स्थापना 1958 में हुई थी।
  • ये कंपनी विमानन सेवाओं में टॉप लीडर है, जो ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो और वेयरहाउस मैनेज करती है।
  • सेलेबी एविएशन की सर्विस में पैसेंजर हैंडलिंग, रैंप सर्विस, लोड कंट्रोल, फ्लाइट ऑपरेशन और विमान की सफाई शामिल हैं।
  • सेलेबी तुर्की, भारत, हंगरी, जर्मनी, तंजानिया और इंडोनेशिया सहित कई देशों में काम कर रही है और 400 से अधिक एयरलाइन कस्टमर को सेवाएं प्रदान करती है।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. हरियाणा की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में 158 पदों पर भर्ती

हरियाणा की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य 158 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.mdu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये भर्तियां केमिस्ट्री, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिस्ट्री, हिंदी, लॉ, मैथ्स, पॉलिटिकल साइंस आदि विषयों के लिए की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • न्यूनतम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, NET, SLET एग्जाम पास/पीएचडी, रिसर्च पब्लिकेशन जरूरी

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 42 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

सैलरी :

  • प्रोफेसर : 1,44,200 – 2,18,200 रुपए प्रतिमाह
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 1,31,400 – 2,17,100 रुपए प्रतिमाह
  • असिस्टेंट प्रोफेसर : 57,700 – 1,82,400 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

फीस :

  • सामान्य/यूआर, ईएसएम : 1600 रुपए
  • महिला (हरियाणा निवासी) : 800 रुपए
  • एससी/बीसी-ए/बीसी-बी/ईडब्ल्यूएस (हरियाणा) : 400 रुपए
  • दिव्यांगजन (हरियाणा) : नि:शुल्क

2. बिहार स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में 68 पदों पर भर्ती बिहार स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में 68 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bswc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • सुपरिटेंडेंट – 1 : 9 पद
  • टेक्निकल असिस्टेंट : 15 पद
  • असिस्टेंट अकाउंटेंट : 3 पद
  • असिस्टेंट – 2 : 24 पद
  • प्यून कम डस्टिंग ऑपरेटर : 17 पद
  • कुल पदों की संख्या : 68

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • पद के अनुसार 12वीं पास, बैचलर डिग्री, कंप्यूटर एप्लिकेशन में एडवांस डिप्लोमा,

एज लिमिट :

  • अनरिजर्व : अधिकतम 37 साल
  • अनरिजर्व महिला : अधिकतम 40 साल
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यधिक पिछड़ा वर्ग : अधिकतम 40 साल
  • एससी, एसटी : अधिकतम 42 साल

सैलरी :

  • 9,300 – 34,800 ग्रेड पे – 4200 (लेवल-6)

फीस :

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला :

  • फीस : निशुल्क
  • इंटीमेशन चार्ज : 500 रुपए

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी :

  • फीस : 850 रुपए
  • इंटीमेशन चार्ज : 500 रुपए
  • कुल : 1350 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • टियर – 1 के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा।
  • टियर – 1 पास करने वाले उम्मीदवारों को टियर – 2 एग्जाम देना होगा।
  • टियर – 2 में सिलेक्शन के बाद काउंसिलिंग/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. NEET UG के रिजल्ट पर रोक लगी

15 मई को MP हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने NEET UG के रिजल्ट पर रोक लगा दी। दरअसल, एग्जाम के दौरान तेज हवा और बारिश के कारण कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई थी। इससे कई स्टूडेंट्स पेपर तक नहीं पढ़ पाए थे, जिससे उनका पेपर बिगड़ गया। MP हाईकोर्ट की इंदौर बेंच आदेश दिया कि अंतिम फैसला होने तक रिजल्ट जारी न किया जाए।

4 मई को इंदौर में NEET की परीक्षा के दौरान छात्रों को हुई परेशानी के बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट ने NTA, बिजली कंपनी और एग्जामिनेशन सेंटर को नोटिस जारी किए हैं। 30 जून तक सभी को जवाब पेश करना होगा।

बता दें, 4 मई को मध्यप्रदेश के 30 शहरों में हुई इस परीक्षा में करीब ढाई लाख छात्र शामिल हुए थे।

2. पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी

16 मई को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड यानी PSEB 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल तीन लड़कियों- अशनूर कौर, अतिंदरदीप कौर और अर्शदीप कौर ने टॉप किया है। कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

10वीं की परीक्षा में कुल 2,77,746 स्टूडेंट्स बैठे थे, जिनमें से 2,65,548 पास हुए हैं। स्टूडेंट्स के पास होने का प्रतिशत 95.61% दर्ज किया गया।

पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए 1,46,576 लड़कों में से 1,38,517 पास हुए हैं और उनका पास प्रतिशत 94.50 रहा है। वहीं, कुल 1,31,166 लड़कियों में से 1,27,029 पास हुईं और उनका पास प्रतिशत 96.85% रहा है।

इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 79.8% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 95,495 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था, जिसमें 75,862 पास हुए। 5,563 स्टूडेंट्स के कंपार्टमेंट आए हैं। इसके अलावा 13,574 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं यानी उन्हें दोबारा 10वीं में पढ़ाई करनी होगी।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress