How will there be fair evaluation in NEET; Expert said- Students will have to prove that there was a power outage | रीएग्‍जाम या नॉर्मलाइजेशन: कैसे होगा NEET में फेयर इवेल्‍युएशन; एक्‍सपर्ट ने कहा- स्‍टूडेंट्स को बिजली जाने की बात साबित करनी होगी


  • Hindi News
  • Career
  • How Will There Be Fair Evaluation In NEET; Expert Said Students Will Have To Prove That There Was A Power Outage

50 मिनट पहलेलेखक: उत्कर्षा त्यागी

  • कॉपी लिंक

NEET UG इस साल फिर विवादों में हैं। गुरुवार को MP हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने NEET UG 2025 के रिजल्ट पर रोक लगा दी। इस फैसले से परीक्षा में शामिल हुए सभी 21 लाख बच्‍चों के रिजल्‍ट पर असर पड़ेगा।

दरअसल, 4 मई को हुए एग्जाम के दौरान इंदौर के कुछ सेंटर्स पर बिजली चली गई। इसके बाद कई कैंडिडेट्स ने अंधेरे में ही एग्जाम दिया। ऐसे में एग्जाम के बाद इंदौर के कैंडिडेड्टस लगातार याचिकाएं दायर कर रहे हैं। उनका कहना है कि अंधेरा होने की वजह से कैंडिडेट्स सवाल पढ़ नहीं पाए। ऐसे में या तो रीएग्जाम हो या फेयर इवैल्यूएशन के लिए दूसरा कोई उपाय सुझाया जाए।

कोर्ट ने कहा कि जब तक NTA इस मामले में जवाब नहीं दे देता तब तक रिजल्ट जारी नहीं होगा।

याचिकाकर्ताओं की रीएग्जाम की मांग

करीब 17 कैंडिडेट्स को कोर्ट में रिप्रेजेंट कर रहे एडवोकेट मृदुल भटनागर ने कहा कि एग्जाम सेंटर पर बारिश और बादलों के कारण अंधेरा था। इस बीच एक से डेढ़ घंटे बिजली चली गई और बैकअप का कोई इंतजाम नहीं था। ऐसे में एग्जाम देने वाले बच्चे प्रेशर में आ गए।

ऐसे में कोर्ट के पास दो ऑप्शन्स हैं….

  • रीएग्जाम
  • नॉर्मलाइजेशन

रीएग्जाम के लिए कोर्ट को कैंडिडेट्स को ऑप्शन देना चाहिए। जिन कैंडिडेट्स को लगता है कि लाइट जाने की वजह से उनका पेपर खराब हुआ है वो दोबारा एग्जाम दे सकते हैं। वहीं जिन कैंडिडेट्स को लगता है कि उनका पेपर ठीक हुआ है वो चाहे तो पहले पेपर के स्कोर के साथ ही आगे बढ़ सकते हैं।

दूसरा ऑप्शन नॉर्मलाइजेशन का है। मसलन किसी सेंटर पर अगर 15 मिनट के लिए लाइट गई तो वहां उस हिसाब से ग्रेस मार्क्स मिलने चाहिए और जहां 1 घंटे के लिए लाइट गई वहां उसके हिसाब से ग्रेस मार्क्स मिलने चाहिए।

‘NTA कैंडिडेट्स से बिजली जाने का सुबूत मांग सकता है’

याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि NTA इस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा। जब तक रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक सभी कैंडिडेट्स बराबर हैं। लेकिन NTA ऐसा नहीं कर रहा।

मृदुल भटनागर ने कहा, ‘NTA यहां याचिकाकर्ताओं से बिजली जाने का सुबूत मांग सकता है। अगर सेंटर्स ने साथ नहीं दिया तो ये याचिकाकर्ताओं के लिए मुश्किल होगा। इसके लिए याचिकाकर्ताओं को बिजली विभाग से RTI के जरिए जानकारी निकालनी होगी जिसमें 1 से डेढ महीने तक का वक्त लग सकता है।’

रीएग्जाम बेहतर उपाय है

अनएकेडमी के डायरेक्टर और NEET मामलों के एक्सपर्ट हरप्रीत सिंह कहते हैं कि इस तरह की सिचुएशन में NTA सबसे पहले जांच करेगा कि वाकई में बिजली जाने की समस्या इतनी बड़ी थी कि इसकी वजह से कैंडिडेट्स सवाल नहीं पढ़ पाए। इसके लिए वो बिजली विभाग का डाटा, सेंटर्स पर लगे CCTV की फुटेज और स्टाफ से पूछताछ कर सकते हैं।

अगर जांच में पाया गया कि याचिकाकर्ताओं के आरोप सही हैं, तो ऐसे में रीएग्जाम कराना बेहतर उपाय है। इससे सभी बच्चों को एक फेयर मौका मिल सकेगा।

NTA आसानी से रीएग्जाम कराकर 14 जून तक रिजल्ट जारी कर सकता है, क्योंकि…

  • NTA के पास क्वेश्चन पेपर के 4-5 बैकअप सेट होते हैं।
  • OMR शीट से इवैल्यूएशन कर रिजल्ट 24 घंटे में जारी हो सकता है।
  • गड़बड़ एक ही शहर में हुई है तो आंसर शीट कलेक्शन में वक्त नहीं लगेगा।

ओडिशा में 2019 में जब चक्रवात आया तो वहां के स्टूडेंट्स का अलग से एग्जाम कराया गया था। इसके बाद अगले ही दिन उनका रिजल्ट भी जारी हो गया था। NTA को ध्यान बस इतना रखना होगा कि रीएग्जाम के लिए क्वेश्चन पेपर का लेवल 4 मई को हुए एग्जाम के बराबर हो ताकि नॉर्मलाइजेशन न करना पड़े।

‘नॉर्मलाइजेशन से हाथ पहले ही जला चुका है NTA’

हरप्रीत सिंह का कहना है कि बहुत कम चांसेज हैं कि NTA नॉर्मलाइजेशन कर इन बच्चों को ग्रेस मार्क्स दे। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले सालों में नॉर्मलाइजेशन को लेकर NTA पर कई सावल खड़े हुए हैं। इसके साथ ही NTA सुप्रीम कोर्ट में नॉर्मलाइजेशन का प्रोसेस समझाने में नाकाम रहा है। ऐसे में नॉर्मलाइजेशन न सिर्फ मुश्किल लग रहा है बल्कि इससे बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है जो NTA नहीं चाहेगा। बेहतर यही होगा कि नॉर्मलाइजेशन न किया जाए।

—————-

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

NEET UG रिजल्‍ट पर एमपी हाईकोर्ट की रोक:रीएग्‍जाम की मांग; पहली बार सरकारी स्‍कूल सेंटर बना था, यहीं पर गड़बड़ी

MP हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने NEET UG 2025 एग्जाम के रिजल्ट पर फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि अंतिम फैसला होने तक रिजल्ट जारी न किया जाए। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress