7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 4 में आपका स्वागत है। आज का सवाल बालाघाट मध्यप्रदेश से मिताली का है।
सवाल- मैंने 12वीं बायो स्ट्रीम से पास की है। मैं फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहती हूं। पर मैं छोटे शहर बालाघाट से हूं तो मैं ये कोर्स करूं या न करूं।
जवाब- सीनियर करियर काउंसलर राधिका तेवटिया बताती हैं-
अगर आप ये कोर्स बालाघाट या आसपास से ही करना चाहती हैं तो पहले से समझ लें कि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स 4 तरह का होता है-
- सर्टिफिकेट कोर्स
- डिप्लोमा कोर्स
- वोकेशनल कोर्स
- B डिजाइनिंग कोर्स
अगर आपके पास समय कम है, या फाइनेंशियल कंडीशन बहुत अच्छी नहीं है, तो आप सर्टिफिकेट कोर्स कर सकती हैं। कुछ शॉर्ट सर्टिफिकेट कोर्स हैं-
- सिलाई
- पैटर्न मेकिंग
- फैशन इलेस्ट्रेशन
- ड्रेस मेकिंग
अगर आप बालाघाट से ही कोर्स करना चाहती हैं तो सरदार पटेल यूनिवर्सिटी या प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स से सर्टिफिकेट कोर्स कर सकती हैं। अगर आप थोड़ा दूर नागपुर तक जा सकती हैं, तो आपके लिए बेस्ट इंस्टिट्यूट्स होंगे-
- कैटन्स वर्धमान नगर, नागपुर
- ITI औरंगाबाद
- ITI चंद्रपुर
- ITI नासिक
- ITI मुंबई
अगर आपके पास थोड़ा समय है, तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकती हैं। ये 1 से 3 साल के हो सकते हैं। इसमें आपको डिजाइनिंग के बेसिक प्रिंसिपल के बारे में नॉलेज मिलती है।
B वोकेशनल कोर्स 3 साल के होते हैं। इसमें आपको प्रैक्टिकल नॉलेज ज्यादा मिलता है। साथ ही आपका इंडस्ट्री से कनेक्शन भी बढ़ता है।
ऐसे में आप अपनी फाइनेंशियल कंडीशन और बाकी चीजों को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई कर सकती हैं।
पूरा जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें।

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें