Tapan Deka will remain IB chief for one more year | एक साल और IB चीफ रहेंगे तपन डेका: डोभाल के करीबी, 26/11 में काउंटर अटैक कराने वाले अफसर; असम मूवमेंट में हिस्सा ले चुके हैं


22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को भारत सरकार ने इंटेलीजेंस ब्यूरो के चीफ तपन डेका का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। डेका जून 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे। यह दूसरी बार है जब उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है।

अब उनका पूरा कार्यकाल 4 साल का हो गया है जो पिछले तीन दशकों में किसी IB चीफ के लिए सबसे ज्यादा है।

2022 में IB चीफ बने थे डेका

तपन डेका को जून 2022 में 2 साल के लिए 28वां IB चीफ बनाया गया था। इसके बाद दो बार उनका कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है।

इंटेलीजेंस कम्यूनिटी में इन्हें एक क्राइसिस मैनेजर के तौर पर जानते हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ इलाकों में ऑपरेशंस में डेका एक्सपर्ट हैं। IB चीफ बनने से पहले वो IB के ऑपरेशंस विंग के हेड रह चुके हैं।

साल 2008 में हुए 26/11 हमले में काउंटर अटैक्स डेका ने ही प्लान किए थे। इंडियन मुजाहिद्दीन के खिलाफ भी वो ऑपरेशन चला चुके हैं। सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट 2019 को लागू करने को लेकर असम में जब स्थिति खराब हुई तो हालात संभालने के लिए वहां तपन डेका को ही भेजा गया था।

हिमाचल प्रदेश DGP का पद ठुकरा चुके हैं ‘सुपरस्पाई’

अपने करियर में डेका ने ज्यादातर काम इंटेलीजेंस ब्यूरो के साथ ही किया है। आतंक विरोधी कई अभियान उन्होंने बहुत अच्छी तरह हैंडल किए हैं और इसी वजह से उन्हें सुपरस्पाई कहा जाता है। उन्हें हिमाचल प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानी DGP का पद ऑफर किया गया था जो उन्होंने ठुकरा दिया था।

—————–

अभी सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

कन्‍नड़ लेखिका बानु मुश्‍ताक को बुकर सम्‍मान:स्‍कूलों में हिजाब की पक्षधर रहीं, मस्जिद जाने की इजाजत के लिए लड़ीं तो समाज से बहिष्‍कार हुआ

77 साल की बानु मुश्ताक और ट्रांसलेटर दीपा भष्ठी को मंगलवार को उनकी किताब ‘हार्ट लैम्प’ के लिए इंटरनेशनल बुकर्स प्राइज 2025 से सम्मानित किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress