- Hindi News
- Career
- JEE Main Paper 2 Result Declared For BArch And BPlanning Pratham Prajapati Becomes Topper
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने JEE Main पेपर 2 के फाइनल स्कोर्स जारी कर दिए हैं। पेपर 2A बैचलर्स ऑफ आर्किटेक्चर (BArch) जबकि पेपर 2B बैचलर्स ऑफ प्लानिंग (BPlannning) के लिए लिया जाता है। जो कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

JEE Main सेशन 2 पेपर 2A और 2B की परीक्षा 9 अप्रैल को एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।
हाइब्रिड मोड में हुआ BArch का पेपर
JEE Main पेपर 2 (BArch) में 3 पार्ट थे। पार्ट 1 और पार्ट 2 यानी मैथमेटिक्स और एप्टीट्यूड टेस्ट का पेपर ऑनलाइन यानी CBT मोड में लिया गया, जबकि पार्ट 3 यानी ड्रॉइंग का पेपर ऑफलाइन पेन एंड पेपर मोड में लिया गया था।
————

ये खबरें भी पढ़ें…
छात्र सुसाइड केस, सुप्रीम कोर्ट की राजस्थान सरकार को फटकार: पूछा- स्टूडेंट्स कोटा में ही क्यों जान दे रहे, इसे रोकने के लिए अब तक क्या किया

स्टूडेंट्स सुसाइड मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान कोटा में हो रहे स्टूडेंट्स सुसाइड के मामलों को भी गंभीर बताया और राजस्थान सरकार को फटकार लगाई।पूरी खबर पढ़ें…