- Hindi News
- Career
- Recruitment For 148 Posts In DRDO; 197 Vacancies In NPCIL; SC Reprimanded Rajasthan Government For Student Suicide
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात DRDO में 148 पदों पर भर्ती और न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 197 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन की और टॉप स्टोरी में जानकारी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के विदेशी स्टूडेंट्स को एडमिशन देने पर रोक की।
करेंट अफेयर्स
1. राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन
23 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन किया।

राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का उद्देश्य नॉर्थ ईस्ट में उपलब्ध अवसरों को उजागर करना है।
- दो दिन चलने वाली समिट में मिनिस्टर लेवल सेशन, बिजनेस टु गवर्नमेंट (B2G), बिजनेस टु बिजनेस (B2B) बैठकें होंगी।
- पूर्वोत्तर राज्यों के लिए घरेलू और ग्लोबल इन्वेस्टर्स को एक मंच पर लाने के लिए ये समिट की जा रही है।
- इस समिट से टूरिज्म, एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थ, एजुकेशन और एनर्जी जैसे सेक्टर्स में निवेश को प्रमोट करने की योजना है।
- नॉर्थ ईस्ट स्टेट्स की इन सेक्टर्स में 2023-24 में ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GSDP) 9.26 लाख करोड़ रुपए रही।
- ये 2014-15 से 2021-22 तक 10.8% की दर बढ़ी जबकि इस दौरान देश का औसत 8.1% था।
- पूर्वोत्तर के 8 राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम को ‘अष्टलक्ष्मी’ कहा जाता है।
- नॉर्थ-ईस्ट के हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में आर्थिक अवसर को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर, 2024 में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का आयोजन किया गया था।
2. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पहले चरण के 39 गैलेंट्री अवॉर्ड्स दिए
22 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में पहले चरण के 39 गैलेंट्री अवॉर्ड्स दिए।

राष्ट्रपति मुर्मू मेजर आशीष ढोंचक की मां कमला और हवलदार रोहित कुमार की मां कृष्णा देवी को सम्मान देने पहुंची।
- ये अवॉर्ड ड्यूटी के दौरान असाधारण बहादुरी, समर्पण और बलिदान देने वालों के सम्मान में दिए जाते हैं।
- राष्ट्रपति ने 6 कीर्ति चक्र प्रदान किए, जिनमें 4 मरणोपरांत दिए गए।
- इस दौरान 33 शौर्य चक्र भी प्रदान किए गए, जिनमें 7 मरणोपरांत दिए गए।
- कीर्ति चक्र भारत का दूसरा सबसे बड़ा शांतिकालीन वीरता पुरस्कार है।
दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. DRDO में साइंटिस्ट B के 148 पदों पर निकली भर्ती
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी DRDO में 148 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार NATS की ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री, बीई, बीटेक की डिग्री
एज लिमिट :
- यूआर, ईडब्ल्यूएस : 35 साल
- ओबीसी : 38 साल
- एससी, एसटी : 40 साल
- पीडब्ल्यूबीडी : उम्र में 10 साल की छूट दी जाएगी
सिलेक्शन प्रोसेस :
- गेट स्कोर
- पर्सनल इंटरव्यू
सैलरी :
- 56,100 रुपए प्रतिमाह
- इसके अलावा एचआरए और अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।
2. न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में 197 पदों पर भर्ती
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर्स या साइंस ग्रेजुएट, 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में 2 वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 28 साल
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- इंटरव्यू
सैलरी :
- जारी नहीं
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. स्टूडेंट्स सुसाइड केस में सुप्रीम कोर्ट की राजस्थान सरकार को फटकार
आज 23 मई को स्टूडेंट्स सुसाइड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान कोटा में हो रहे स्टूडेंट्स सुसाइड के मामलों को भी गंभीर बताया और राजस्थान सरकार को फटकार लगाई।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने कहा, ‘कोटा में इस साल अब तक 14 स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं। आप एक राज्य के तौर पर इसे लेकर क्या कर रहे हैं? स्टूडेंट्स कोटा में ही क्यों आत्महत्या कर रहे हैं? एक राज्य के तौर पर क्या आपने इस पर कोई विचार नहीं किया।’ सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी कोटा में छात्रा का शव मिलने और IIT खड़गपुर के छात्र के सुसाइड मामले की सुनवाई के दौरान की। कोर्ट ने राजस्थान सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी।
2. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर रोक
अमेरिका के डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के विदेशी स्टूडेंट्स को एडमिशन देने पर रोक लगा दी है। अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने 22 मई की देर रात डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) को हार्वर्ड के स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (SEVP) का सर्टिफिकेशन तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिया।

अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने हार्वर्ड को दो पेज का एक लेटर भेजा है।
नोएम ने कहा कि अगर हार्वर्ड विदेशी छात्रों को दाखिला देना जारी रखना चाहता है, तो उसे 72 घंटे के भीतर हार्वर्ड में बीते 5 सालों में दाखिल हुए विदेशी स्टूडेंट्स की जानकारी देनी होगी। इसमें छात्रों के किसी मिसकंडक्ट या हिंसक एक्टिविटी के ऑडियो-वीडियो फुटेज भी शामिल है।
यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन पर ये कार्रवाई अमेरिकी सरकार के निर्देशों का पालन न करने के चलते हो रही है। दरअसल, हार्वर्ड पर कैंपस में हिंसा, यहूदी-विरोधी भावना को बढ़ावा देने और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ तालमेल बनाने का आरोप है।
3. सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट (AISSEE) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र इस एंट्रेस टेस्ट में शामिल हुए थे, वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। लॉग इन करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। कक्षा 6वीं के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक और कक्षा 9वीं के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..
—————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें