indian CFO Vaibhav Taneja earns 100 crore rupees per month as salary | महीने की 100 करोड़ सैलरी लेने वाले भारतीय: सुंदर पिच्चई, सत्य नडेला से भी ज्यादा सैलरी टेस्ला के CFO वैभव तनेजा की, जानें पूरी प्रोफाइल


  • Hindi News
  • Career
  • Indian CFO Vaibhav Taneja Earns 100 Crore Rupees Per Month As Salary

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कहते हैं कि नौकरी करके कोई करोड़पति नहीं बनता, लेकिन अगर एक भारतीय ऐसा भी है जिसकी महीने की सैलरी करीब 100 करोड़ रुपए है।

टेस्ला के CFO यानी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर 47 साल के वैभव तनेजा ने साल 2024 में 139 मिलियन डॉलर यानी 1,153 करोड़ रुपए सैलरी ली। इसे महीने के हिसाब से ब्रेक करें तो हर महीने उन्हें करीब 96 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है।

ये सुंदर पिचाई और सत्य नडेला से कई गुना ज्यादा है। गूगल के CEO सुंदर पिचाई को 10.73 मिलियन डॉलर तो वहीं माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला 79.1 मिलियन डॉलर सैलरी मिलती है।

दिल्ली में जन्मे, SRCC से पढ़ाई की

वैभव तनेजा का जन्म 1978 में दिल्ली में हुआ। दिल्ली के DPS, RK पुरम से उन्होंने स्कूली शिक्षा हासिल की। 1999 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स यानी SRCC से B.Com किया।

SRCC से पढ़ाई के दौरान वो कॉमर्स सोसाइटी के प्रेजीडेंट भी रहे। इसके बाद वैभव ने ICAI यानी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इन इंडिया से CA का सर्टिफिकेट हासिल किया। 2006 में अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट से भी वो सर्टिफिकेट ले चुके हैं।

गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करते हैं

काम के अलावा वैभव को किताबों का शौक है और समय मिलने पर कुछ अच्छा पढ़ना पसंद करते हैं। इसके अलावा समाजसेवा में भी वो काफी आगे हैं। वो ‘प्रथम USA’ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। ‘प्रथम USA’ एक NGO है जो भारत के पिछड़े बच्चों की शिक्षा के लिए काम करता है।

वैभव अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कैलिफोर्निया के पालो अल्टो में रहते हैं।

टेस्ला के स्टॉक में तेजी के कारण बढ़ी वैभव की इनकम

2017 में वैभव ने टेस्ला ज्वाइन की थी तब टेस्ला के शेयर की कीमत 250 डॉलर (लगभग 20,800 रुपए) थी। मई 2025 तक शेयर प्राइज 342 डॉलर (28,400 रुपए) तक पहुंच गया। इसके कारण वैभव की कमाई में इजाफा हुआ है।

CFO के इतिहास में सबसे बड़ा पैकेज

वैभव तनेजा का यह पैकेज किसी भी CFO के लिए अब तक का सबसे बड़ा माना जा रहा है। इससे पहले, 2020 में निकोला कंपनी के CFO ने 86 मिलियन डॉलर (715 करोड़ रुपए) कमाए थे, लेकिन 2024 में उस कंपनी ने दिवालिया होने की घोषणा कर दी। वहीं 2014 में ट्विटर के CFO ने 72 मिलियन डॉलर (करीब 616 करोड़ रुपए) कमाए थे।

———————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

छात्र सुसाइड केस, सुप्रीम कोर्ट की राजस्थान सरकार को फटकार:पूछा- स्टूडेंट्स कोटा में ही क्यों जान दे रहे, इसे रोकने के लिए अब तक क्या किया

स्टूडेंट्स सुसाइड मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान कोटा में हो रहे स्टूडेंट्स सुसाइड के मामलों को भी गंभीर बताया और राजस्थान सरकार को फटकार लगाई। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress