UP Current Affairs – 26 March Ajay Seth becomes Financial Advisor of India | यूपी करेंट अफेयर्स – 26 मार्च: अजय सेठ भारत के वित्त सचिव बने; विश्व टीबी दिवस शिखर सम्मेलन का आयोजन


  • Hindi News
  • Career
  • UP Current Affairs 26 March Ajay Seth Becomes Financial Advisor Of India

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 26 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स-

1. योगी आदित्यनाथ सरकार के 8 वर्ष पूरे

  • 25 से 27 मार्च तक उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में वर्तमान सरकार के 8 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है।
  • इस दौरान वर्तमान सरकार के सभी विकास कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया जा रहा है।
  • योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने मार्च, 2017 में कार्यभार संभाला था।

राष्ट्रीय

2. मुंबई में PSCF 2025 का आयोजन

  • 25 से 27 मार्च तक मुंबई में प्राइवेट सेक्‍टर कोलैबोरेशन फोरम 2025 का आयोजन हो रहा है।
  • इसकी मेजबानी भारतीय रिजर्व बैंक और राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय कर रहे हैं।
  • PSCF एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो FATF (Financial Action Task Force) सदस्य देशों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और निजी क्षेत्र के हितधारकों के बीच संवाद के लिए मंच प्रदान करता है।
PSCF 2025 का आयोजन 27 मार्च तक मुंबई में जारी रहेगा।

PSCF 2025 का आयोजन 27 मार्च तक मुंबई में जारी रहेगा।

3. अजय सेठ बने भारत के नए वित्त सचिव

  • 24 मार्च को 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के IAS अजय सेठ भारत के नए वित्त सचिव बने।
  • वे पूर्व वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे की जगह लेंगे, जो हाल ही में SEBI के चेयरमैन नियुक्त हुए हैं।
  • अजय सेठ को 2013 में प्रधानमंत्री प्रशासकीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
अजय सेठ अभी राजस्व विभाग में सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं।

अजय सेठ अभी राजस्व विभाग में सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं।

4. विश्व टीबी दिवस 2025 शिखर सम्मेलन का आयोजन

  • 24 मार्च को नई दिल्ली में विश्व टीबी दिवस 2025 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इस साल के आयोजन की थीम है ‘यस! वी कैन एंड टीबी: कमिट, इन्वेस्ट, डिलिवर’।
  • सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने किया।
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक भारत में टीबी उपचार कवरेज 59% से बढ़कर 85% हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक भारत में टीबी उपचार कवरेज 59% से बढ़कर 85% हो गया है।

5. ड्रोन-बेस्‍ड कॉर्निया ट्रांसफर की शुरुआत

  • 24 मार्च को ICMR (Indian Council of Medical Research) ने ड्रोन-बेस्‍ड कॉर्निया ट्रांसफर की शुरुआत की।
  • इसके तहत ड्रोन से सोनीपत के डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल से कॉर्निया के ऊतकों को राष्ट्रीय कैंसर संस्थान AIIMS झज्जर और उसके बाद AIIMS नई दिल्ली तक सफलतापूर्वक पहुंचाया गया।
योजना ICMR, AIIMS झज्जर, AIIMS नई दिल्ली और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से शुरू हुई।

योजना ICMR, AIIMS झज्जर, AIIMS नई दिल्ली और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से शुरू हुई।

6. सिंगापुर मैरिटाइम वीक 2025 का आयोजन

  • 24 से 28 मार्च तक सिंगापुर में ‘सिंगापुर मैरिटाइम वीक 2025’ का आयोजन होगा।
  • सम्मेलन में भारत, सिंगापुर, फ्रांस, नीदरलैंड, नॉर्वे और पुर्तगाल भाग ले रहे हैं।
  • भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय बंदरगाह, एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल कर रहे हैं।
सम्मेलन का उद्देश्य सभी प्रतिभागी देशों के बीच एक लचीले और बेहतर इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है।

सम्मेलन का उद्देश्य सभी प्रतिभागी देशों के बीच एक लचीले और बेहतर इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है।

26 मार्च का इतिहास

  • 1887 में भारत की प्रथम महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी का निधन हुआ।
  • 1966 में स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का निधन हुआ।
  • 1975 में गुजरात के अहमदाबाद में देश का पहला पतंग संग्रहालय ‘शंकर केन्द्र’ स्थापित हुआ।
  • 2001 में ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन का निधन हुआ।

बीते दिन का करेंट अफेयर्स भी पढ़ें…

यूपी करेंट अफेयर्स – 25 मार्च: वाराणसी में बनेगी डॉल्फिन सफारी; छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती समारोह आयोजित

उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 25 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स। पूरी स्‍टोरी पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress