IFS Nidhi Tiwari became PM Modi’s private secretary | IFS निधि तिवारी पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनीं: UPSC में 96वीं रैंक हासिल की, NSA अजीत डोभाल को रिपोर्ट किया; जानें कंप्लीट प्रोफाइल


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन फॉरेन सर्विस यानी IFS ऑफिसर निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) की तरफ से 29 मार्च को जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निधि की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है।

इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) की 2014 बैच की ऑफिसर निधि तिवारी, इससे पहले PMO में डिप्टी सेक्रेटरी के पोस्ट पर कार्यरत थीं।

ये नियुक्ति सह-अवधि (co-terminus) के आधार पर की गई है, यानी वे तब तक इस पद पर बनी रहेंगी जब तक पीएम मोदी का कार्यकाल है या अगले आदेश तक।

UPSC CSE में 96वीं रैंक हासिल की

निधि तिवारी ने साल 2013 की यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC सिविल सर्विस एग्जाम में 96वीं रैंक हासिल की थी। टॉप 100 में जगह बनाने के चलते उन्हें इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) मिला। निधि की पहली चॉइस IFS था, इसके बाद उन्होंने IAS और IPS को रखा था।

IFS में शामिल होने के बाद निधि तिवारी ने मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स में अपनी सेवा शुरू की। वहां उन्होंने निःशस्‍त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों (Disarmament and International Security Affairs) के डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी के रूप में काम किया।

इस रोल में उन्होंने ग्लोबल सिक्योरिटी और डिसआर्ममेंट यानी निःशस्‍त्रीकरण से जुड़े मुद्दों पर भारत के हितों का प्रतिनिधित्व किया।

NSA अजीत डोभाल को रिपोर्ट कर चुकी हैं

नवंबर 2022 में निधि तिवारी को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अंडर सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया। जनवरी 2023 में उन्हें प्रमोट करके डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया। PMO में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, निधि तिवारी ने ‘विदेश और सुरक्षा (Foreign and Security)’ वर्टिकल में काम किया। ये वर्टिकल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करता है।

निधि तिवारी ने डिप्टी सेक्रेटरी रहते हुए विदेश मामलों, परमाणु ऊर्जा, सुरक्षा मामलों और राजस्थान राज्य से जुड़े मुद्दों पर काम किया था।

निधि तिवारी ने डिप्टी सेक्रेटरी रहते हुए विदेश मामलों, परमाणु ऊर्जा, सुरक्षा मामलों और राजस्थान राज्य से जुड़े मुद्दों पर काम किया था।

प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक प्राइवेट सेक्रेटरी बने रहेंगी

29 मार्च, 2025 को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के आदेश के अनुसार, निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति ‘सह-अवधि (co-terminus)’ आधार पर है, जिसका मतलब है कि यह प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ जुड़ी हो सकती है। इस पद रहते हुए निधि तिवारी अब पीएम मोदी के रोजमर्रा प्रशासनिक कामकाज संभालेंगी।

मैट्रिक्स लेवल 14 के अनुसार सैलरी निर्धारित होगी

प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर नियुक्त अधिकारियों का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल 14 के अनुसार निर्धारित होता है। इस लेवल पर सैलरी 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए प्रति माह होती है। इसके अलावा, महंगाई भत्ता (DA), आवास भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।

निधि तिवारी के अलावा, विवेक कुमार (IAS, 2004 बैच), हार्दिक सतीशचंद्र शाह (IAS, 2010 बैच) और संजीव कुमार सिंहल (IAS) जैसे अधिकारी शामिल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं।

निधि तिवारी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मेहमूरगंज की रहने वाली हैं।

निधि तिवारी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मेहमूरगंज की रहने वाली हैं।

प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में निधि पर 5 तरह की जिम्मेदारियां होंगी-

1. प्रधानमंत्री का शेड्यूल मैनेज करना

  • उनकी बैठकों, यात्राओं और कार्यक्रमों का सही तरीके से मैनेजमेंट करना।
  • यह सुनिश्चित करना कि सब कुछ समय पर और सुचारू रूप से हो।

2. पॉलिसी और एडमिनिस्ट्रेटिव कोऑर्डिनेशन

  • प्राइम मिनिस्टर ऑफिस, मिनिस्ट्रीज और दूसरे डिपार्टमेंट के बीच बेहतर कोऑर्डिनेशन बनाना।
  • पॉलिसीज को लागू करने और उनकी प्रोग्रेस की मॉनिटरिंग करना।

3. फॉरेन और सिक्योरिटी अफेयर्स पर नजर बनाना

  • इंटरनेशनल अफेयर्स और सिक्योरिटी से जुड़े मुद्दों पर प्रधानमंत्री की सहायता करना।
  • फॉरेन पॉलिसी से जुड़े डिसीजन को लागू करने में मदद करना।

4. कम्युनिकेशन और कॉन्फिडेंशियलिटी बनाए रखना

  • प्रधानमंत्री के पत्राचार और कम्युनिकेशन को संभालना।
  • कॉन्फिडेंशियलिटी और सेंसेटिव इन्फॉर्मेशन की सिक्योरिटी सुनिश्चित करना।

5. पीएम की प्राथमिकताओं को लागू करना

  • प्रधानमंत्री के निर्देशों को सही ढंग से संबंधित पक्षों तक पहुंचाना।
  • विभिन्न गवर्नमेंट प्रोजेक्ट्स और इनिशिएटिव्स की प्रोग्रेस पर नजर रखना।

ये खबर भी पढ़ें…

हार के साथ खत्म हुआ शरत कमल का इंटरनेशनल करियर: टेबल टेनिस में खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

भारत के सबसे सफल टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने अपने 26 साल लंबे इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है। 5 बार के ओलिंपियन शरत का चेन्नई में संपन्न ‘वर्ल्ड टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर’ आखिरी टूर्नामेंट रहा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress