kicked out of class when I got my period | पीरियड्स आने पर 8वीं की छात्रा को क्लास से निकाला: 5 दिन क्‍लासरूम के बाहर बैठकर दी परीक्षा; वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक 14 साल की स्‍कूली छात्रा को पीरियड्स आने पर क्लास से बाहर बैठा दिया गया। छात्रा ने क्लासरूम के बाहर बैठकर ही पूरा एग्जाम दिया।

छात्राकोयंबटूर के किनाथुकड़ावु तालुक के सेनगुत्तईपलायम गांव के स्वामी चिडभवांडा मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल में 8वीं में पढ़ती है। 5 अप्रैल को परीक्षा के दौरान उसे पीरियड्स शुरू हो गए। इसके बाद प्रिंसिपल ने उसे क्लास के बाहर बैठकर एग्जाम देने को कहा।

छात्रा ने 7 और 9 अप्रैल को साइंस और सोशल साइंस के एग्जाम्स भी क्लासरूम के बाहर बैठकर ही दिए।

छात्रा ने 7 और 9 अप्रैल को साइंस और सोशल साइंस के एग्जाम्स भी क्लासरूम के बाहर बैठकर ही दिए।

प्रिंसिपल ने क्लास के बाहर बैठने को कहा

छात्रा की मां को जब घटना का पता चला तो उन्होंने स्कूल में बात की। छात्रा की मां का स्कूल में हंगामा करते हुए भी वीडियो वायरल हो है। वीडियो में छात्रा ने कहा कि प्रिंसिपल ने ही उसे क्लास के बाहर बैठने के लिए कहा था।

घटना के बाद लोकल एक्टिविस्ट्स और आसपास के लोगों में गुस्सा है। कुछ लोग पोलाची के सब-कलेक्टर के पास जाकर शिकायत दर्ज कराने और स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग करने की बात कर रहे हैं। दलित एक्टिविस्ट्स का कहना है कि स्कल को केयर और पीरियड्स को लेकर शिक्षा देनी चाहिए।

पुलिस ने जांच शुरू की

मामले को लेकर लोगों के बीच गुस्सा बढ़ने के बाद कोयंबटूर डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर पवनकुमार जी. गिरियप्पानवर ने कहा कि कोयंबटूर ग्रामीण पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल जो तथ्य और जानकारी सामने आई है उसके आधार पर एक्शन लिया जाएगा।

2024 में मेन्स्ट्रुअल हाइजीन पॉलिसी को मंजूरी मिली

नवंबर 2024 में केंद्र सरकार ने मेन्स्ट्रुअल हाइजीन पॉलिसी को मंजूरी दी थी। स्कूली छात्राओं के बीच मेन्सट्रूअल हाईजीन को लेकर समझ बढ़ाने और इसे लेकर सोच और व्यवहार में बदलाव लाने के लिए ये पॉलिसी लाई गई थी। इस पॉलिसी को लाने का मकसद उन रुकावटों को दूर करना था जो मेन्सट्रूअल साइकिल के दौरान छात्राओं को स्कूल आने से रोकती हैं।

​​​भारत में किशोरियों की स्थिति पर एक सर्वे में पाया गया कि टॉयलेट की कमी के कारण एक चौथाई लड़कियां मेन्सट्रूअल साइकिल के दौरान स्कूल नहीं जाती हैं (वैन ईजक एट अल. रिपोर्ट 2016)।

ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

1. PM इंटर्नशिप स्कीम फेज 2:15 अप्रैल तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 10वीं पास के लिए मौका, 5000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम फेज 2 पायलेट फेज के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ गई है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress