Heatwave changed school timings across the country | देशभर में हीटवेव ने बदला स्कूलों का टाइम: तेलंगाना में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा, मध्य प्रदेश में 12 बजे तक ही चलेगी क्लास


7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूरे देश में हीट वेव के बीच अब इंडियन मीटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट यानी IMD ने आठ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट और बाकी कुछ राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए कुछ राज्यों के जिला प्रशासन ने स्कूल प्रशासन को नोटिस जारी कर स्कूल टाइमिंग में बदलाव करने को कहा है। जिला प्रशासन का कहना है कि हीट वेव के बीच स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य खराब नहीं होना चाहिए।

MP में 12 बजे के बाद क्लास नहीं चलेंगी

मध्य-प्रदेश स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी कर आदेश दिया है कि दोपहर 12 बजे के बाद कोई क्लासेज संचालित नहीं की जाएंगी। ये ऑर्डर 8वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए लागू होगा।

ओडिशा में मॉर्निंग क्लासेज का आदेश

ओडिशा सरकार ने स्कूलों को मॉर्निंग क्लास चलाने का आदेश दिया है। इसके अलावा आंगनवाड़ी सेंटर्स का टाइमिंग भी बदला गया है। राज्य के सभी आंगनवाड़ी सेंटर अब सुबह 7 बजे से 9 बजे तक चलेंगे।

वहीं महाराष्ट्र में सभी स्कूलों को सुबह 7 बजे से दोपहर के 11.15 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया था। महाराष्ट्र के प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कहा कि सभी स्कूलों को इसका पालन करना होगा चाहे वो किसी भी मीडियम या मैनेजमेंट को मानने वाले हों। इसी के साथ डिपार्टमेंट ने स्कूलों को निर्देश दिए कि हर क्लासरूम में सभी पंखे चलते हुए होने चाहिए, बच्चों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था होनी चाहिए और उन्हें सीजनल फल-सब्जियां खाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

तेलंगाना ने गर्मियों की छुट्टियां घोषित की

हीट वेव के बीच तेलंगाना सरकार ने 24 अप्रैल से 11 जून के बीच गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की है।

वहीं दिल्ली का स्कूलों का न सिर्फ टाइम बदला गया है बल्कि स्कूलों में गर्मी से बचने के लिए आम पना, छाछ, नींबू पानी जैसी ड्रिंक्स भी सर्व की जा रही हैं। इसी के साथ 10 बजे के बाद स्कूलों में सभी आउट डोर एक्टिविटीज बंद कर दी गई हैं।

एजुकेशन की ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

1. PM इंटर्नशिप स्कीम फेज 2:15 अप्रैल तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 10वीं पास के लिए मौका, 5000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम फेज 2 पायलेट फेज के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ गई है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress