Recruitment for 4,500 posts in Bihar Health Department; Vacancy for 111 posts in UPSC; Vineet Joshi given additional charge of UGC Chairman | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: बिहार में 4,500 पदों पर भर्ती; UPSC में 111 पोस्ट पर वैकेंसी; विनीत जोशी को UGC चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 4,500 Posts In Bihar Health Department; Vacancy For 111 Posts In UPSC; Vineet Joshi Given Additional Charge Of UGC Chairman

32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार स्वास्थ्य विभाग में निकली 4500 पदों पर भर्ती और UPSC में 111 पोस्ट पर वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मिलने वाले नाइटहुड सम्मान की और टॉप स्टोरी में जानकारी विनीत जोशी को UGC अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार मिलने की।

करेंट अफेयर्स

1. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मिलेगा नाइटहुड सम्मान

मशहूर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को उनके शानदार 21 साल के क्रिकेट करियर के लिए नाइटहुड से सम्मानित किया जाएगा। पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की ‘रेजिग्नेशन ऑनर्स लिस्ट’ में उनका नाम शामिल किया गया है।

42 वर्षीय एंडरसन ने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।

42 वर्षीय एंडरसन ने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।

  • एंडरसन ने अपने करियर में 704 टेस्ट विकेट लिए, जो कि किसी भी इंग्लिश गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा और तेज गेंदबाजों में विश्व रिकॉर्ड है।
  • उन्होंने 188 टेस्ट मैच खेले और अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2024 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला।
  • उनका टेस्ट करियर मई 2003 में लॉर्ड्स पर ही जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू से शुरू हुआ था।
  • हालांकि एंडरसन वनडे में 269 विकेटों के साथ इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
  • उन्होंने T20I में 18 विकेट लिए।
  • वे 991 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं। हजार से वे सिर्फ 9 विकेट दूर रह गए।

2. मॉरीशस ISA फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर करने वाला पहला अफ्रीकी देश बना

मॉरीशस अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के साथ कंट्री पार्टनरशिप फ्रेमवर्क (CPF) पर हस्ताक्षर करने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया है। यह ऐतिहासिक हस्ताक्षर 10 अप्रैल 2025 को पोर्ट लुई, मॉरीशस में हुआ। मॉरीशस न केवल अफ्रीका का पहला देश है, बल्कि वैश्विक स्तर पर बांग्लादेश, भूटान और क्यूबा के बाद CPF पर हस्ताक्षर करने वाला चौथा देश भी है।

ISA की स्थापना 30 नवंबर, 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (बाएं) और तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद (दाएं) ने पेरिस में COP21 जलवायु सम्मेलन के दौरान की थी।

ISA की स्थापना 30 नवंबर, 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (बाएं) और तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद (दाएं) ने पेरिस में COP21 जलवायु सम्मेलन के दौरान की थी।

  • इसका उद्देश्य सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करना है।
  • इसमें 120 से अधिक देश शामिल हैं, जिनमें से ज्यादातर कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच स्थित ‘सनशाइन कंट्रीज’ हैं।
  • नॉन ट्रॉपिकल देश भी बिना वोटिंग अधिकार के इसमें शामिल हो सकते हैं। इसका हेडक्वार्टर हरियाणा के गुरुग्राम में है।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. बिहार स्वास्थ्य विभाग में 4,500 पदों पर निकली भर्ती

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 5 मई से की जा रही है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नाम पदों की संख्या
अनारक्षित 979
ईडब्ल्यूएस 245
एससी 1243
एसटी 55
ईबीसी 1170
बीसी 640
डब्ल्यूबीसी 168
कुल पदों की संख्या 4500

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • बी.एससी नर्सिंग की डिग्री
  • कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट (CCH) और इंडियन नर्सिंग काउंसिल/स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 वर्ष।
  • अधिकतम : 42 से 45 साल
  • अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

सैलरी :

  • 40 हजार रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

एग्जाम पैटर्न :

  • जनरल नॉलेज से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे (हर प्रश्न 1 अंक का होगा)
  • नॉलेज एप्लिकेशन/रीजनिंग 20 प्रश्न पूछे जाएंगे (हर प्रश्न 1 अंक का होगा)
  • न्यूमेरिकल एबिलिटी, टेक्निकल 20 प्रश्न पूछे जाएंगे (हर प्रश्न 1 अंक का होगा)
  • टोटल प्रश्नों की संख्या 80 होगी
  • टोटल मार्क्स 120 होंगे
  • टेस्ट ड्यूरेशन 120 मिनट होगा

2. UPSC ने इंजीनियर सहित अन्य 111 पदों पर भर्ती निकाली

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 111 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

पद के अनुसार, बीई, बीटेक की डिग्री, एमएससी, लॉ की डिग्री

एज लिमिट :

पद के अनुसार, अधिकतम 30 से 40 साल

सैलरी :

पे मैट्रिक्स लेवल – 10 के अनुसार

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

फीस :

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (पुरुष) : 25 रुपए
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला : नि:शुल्क

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. विनीत जोशी को UGC चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार

मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन के मौजूदा सेक्रेटरी विनीत जोशी को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। यह निर्णय पूर्व UGC चेयरमैन प्रो. ममीडाला जगदीश कुमार के रिटायर होने के बाद लिया गया है। विनीत जोशी तब तक यह जिम्मेदारी निभाएंगे, जब तक कि फुलटाइम चेयरमैन की नियुक्ति नहीं हो जाती या मिनिस्ट्री द्वारा कोई अन्य आदेश जारी नहीं किया जाता।

जोशी आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र हैं और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.Tech. किया है।

जोशी आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र हैं और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.Tech. किया है।

उन्होंने आगे चलकर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT), नई दिल्ली से इंटरनेशनल ट्रेड में MBA किया, जहां वे गोल्ड मेडलिस्ट रहे। इसके बाद उन्होंने IIFT से ही क्वालिटी मैनेजमेंट में PhD भी पूरी की। वर्तमान में वे उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। अब वे UGC चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

2. मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं जून 2025 में होंगी

मध्य प्रदेश 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं ओपन स्कूल की परीक्षाएं जून 2025 में आयोजित की जाएंगी। मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) ने 12 अप्रैल को ‘रुक जाना नहीं’ और ‘आ लौट चले’ योजनाओं के तहत एग्जाम शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जून 2025 में होने वाली परीक्षाओं का टाइम टेबल ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर मौजूद है।

मध्य प्रदेश ओपन स्कूल कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों की परीक्षाएं 2 जून 2025 से 20 जून 2025 तक निर्धारित है।

मध्य प्रदेश ओपन स्कूल कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों की परीक्षाएं 2 जून 2025 से 20 जून 2025 तक निर्धारित है।

MPSOS की 10वीं और 12वीं की समय सारिणी के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षाएं 2 जून, 2025 से 14 जून, 2025 (दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक) तक होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 2 जून, 2025 से 20 जून, 2025 (सुबह 8 बजे से 11 बजे तक) तक होंगी। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress