Best Books written on Dr B R Ambedkar on 14 April | अरुंधति राय से शशि थरूर तक ने अंबेडकर पर लिखा: जयंती के मौके पर जानें वो 5 किताबें जो जरूर पढ़नी चाहिए


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डॉ भीमराव अंबेडकर PhD तक की पढ़ाई करने वाले पहले दलित थे। उन्होंने 1927 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से और 1932 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से PhD कंप्लीट की। इसी के साथ विदेश से डॉक्टरेट डिग्री हासिल करने वाले वो पहले भारतीय बने।

डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके विचारों को लेकर कई किताबें लिखीं जा चुकी हैं। आज उनकी जयंती के मौके पर उनके जीवन से जुड़ी 5 किताबों के बारे में जानते हैं….

1. डॉ. अंबेडकर एंड अनटचेबिलिटी- एनालाइजिंग एंड फाइटिंग कास्ट

क्रिस्टोफ जैफरलोट ने ये किताब लिखी है। इसमें तीन जरूरी एरियाज के बारे में बताया गया है जिसके इर्द-गिर्द भारतीय दलितों का जीवन है। जैफरलोट ने इस किताब में बताया कि अंबेडकर वो पहले थे जिन्होंने दलितों के लिए नई पॉलिटिकल, सिम्बोलिक और इमोशनल स्ट्रैटेजी डेवलप की जिसने न सिर्फ अंबेडकर की जीवन भर मदद की बल्कि आज के समय में भी रेलेवेंट हैं।

2. अंबेडकर- द अटेंडेंट डीटेल्स

सलीम युसुफजी ने ये किताब लिखी है। इस किताब में अंबेडकर के लिए काम करने वाले, उन्हें चाहने वाले और उनके करीबियों उन्हें कैसे देखते हैं ये बताया गया है। अंबेडकर का उनकी लाइब्रेरी और किताबें इकट्ठी करने को लेकर प्यार, चाहने वाले का उन्हें पहली बार देखने का अनुभव और वॉयलन की प्रैक्टिस करते अंबेडकर। उनके आसपास के लोग उनके कपड़ों को लेकर प्रेम पर क्या कहते हैं और वो किस तरह कुत्तों पर प्रेम लुटाते हैं।

3. द डॉक्टर एंड द सेंट- द अंबेडकर गांधी डिबेट

अरुंधती रॉय ने इस किताब को लिखा है। कई जरूरी मुद्दों को लेकर अंबेडकर और गांधी के बीच अगर डिबेट होती तो कैसी होती, उसका इस किताब में उल्लेख किया गया है।

4. अंबेडकर- ए लाइफ

ये किताब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लिखी है। इस किताब में अंबेडकर के जीवन के चैलेंजेस और उन चैलेंजेस को किस तरह ओवरकम किया इसके बारे में बताया गया है। किस तरह छुआछूत से लड़े, किस तरह छुआछूत को गैर-कानूनी बनवाया और इसमें अन्य राजनीतिज्ञों से उनकी वैचारिक लड़ाई किस तरह रही।

5. अंबेडकर एंड अदर इम्मोर्टल्स

सौम्यब्राता चौधरी ने ये किताब लिखी है। अंबेडकर थॉट क्या और ये विचारधारा आखिर है क्या इस बारे में ये पूरी किताब है। इस विचारधारा के पीछे फिलॉसोफी क्या है और किस तरह कोई विचारधारा उसके फॉलोअर्स की सोच में बदलाव ला सकती है ये इस किताब में लिखा है।

ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

उत्‍तराखंड में बिना मान्‍यता चल रहे 6 मदरसे सील: अवैध मदरसों पर यूपी में भी हो चुकी कार्रवाई; सुप्रीम कोर्ट ने दी थी राहत

उत्तराखंड सरकार की मदरसों पर कार्रवाई जारी है। रविवार को उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी के बलभूनपुरा इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 6 मदरसों को सील कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress