Maharaja Sayajirao University recruits 819 posts; 26 vacancies in CSIR; CSIR UGC NET December 2024 result released | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: PhD होल्‍डर्स के लिए फैकल्‍टी की 819 भर्तियां; 12वीं पास के लिए CSIR में वैकेंसी; CSIR NET दिसंबर रिजल्ट जारी


  • Hindi News
  • Career
  • Maharaja Sayajirao University Recruits 819 Posts; 26 Vacancies In CSIR; CSIR UGC NET December 2024 Result Released

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी में 819 पदों पर भर्ती और CSIR-नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज में 26 पोस्ट पर वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात श्रीमद्भगवद्गीता को UNESCO के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल करने और टॉप स्टोरी में जानकारी CSIR UGC NET दिसंबर 2024 के रिजल्ट की।

करेंट अफेयर्स

1. श्रीमद्भगवद्गीता UNESCO के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल

18 अप्रैल यानी वर्ल्ड हेरिटेज डे के मौके पर श्रीमद्भगवद्गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र को UNESCO के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया गया।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने X पर इसकी जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने X पर इसकी जानकारी दी।

  • इसके साथ ही, अब हमारे देश के 14 अभिलेख इस UNESCO के रजिस्टर में शामिल हो गए हैं।
  • साल 2024 में, 3 भारतीय साहित्यिक कृतियों रामचरितमानस, पंचतंत्र, और सहृदयलोक-लोकन को ‘मैमोरी ऑफ द वर्ल्ड कमेटी फॅार एशिया एंड द पैसिफ़िक रीजन (MOWCAP)’ रजिस्टर में शामिल किया गया था।
  • यूनेस्को का मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर एक अंतरराष्ट्रीय पहल है, जिसे 1992 में शुरू किया था।
  • इसका उद्देश्य विश्व के महत्वपूर्ण दस्तावेजी विरासतों को पहचान देना, उसे संरक्षित करना और लोगों की पहुंच में लाना है।
  • ये एक अंतरराष्ट्रीय रजिस्टर है जिसमें विश्वभर के ऐतिहासिक दस्तावेज, पांडुलिपियां, दुर्लभ पुस्तकें, चित्र, फिल्में, ऑडियो रिकॉर्डिंग, आदि को शामिल किया जाता है, जिनका ऐतिहासिक, सांस्कृतिक या सामाजिक महत्व होता है।

2. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 4,137 करोड़ रुपए के 19 NH प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 17 अप्रैल को ओडिशा में 4,137 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 19 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

ओडिशा के भुवनेश्वर के बारामुंडा मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में, गडकरी ने 17 परियोजनाओं का शिलान्यास और 2 राजमार्गों के हिस्सों का उद्घाटन किया।

ओडिशा के भुवनेश्वर के बारामुंडा मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में, गडकरी ने 17 परियोजनाओं का शिलान्यास और 2 राजमार्गों के हिस्सों का उद्घाटन किया।

  • गडकरी ने 2,905 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 13 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
  • मंत्रालय ने 1200 करोड़ रुपए की लागत से भुवनेश्वर-पुरी सड़क को 6 लेन का बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी, जिसका शिलान्यास केंद्रीय मंत्री ने किया।
  • इसके अलावा, गडकरी ने 427 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 4 पुलों का भी शिलान्यास किया।

3. टाइम मैगजीन ने 100 प्रभावशाली लोगों के नाम जारी किए

टाइम मैगजीन ने 17 अप्रैल को साल 2025 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की। इस बार लिस्ट में किसी भी भारतीय को शामिल नहीं किया गया।

बांग्लादेश सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस को टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली लिस्ट में जगह मिली।

बांग्लादेश सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस को टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली लिस्ट में जगह मिली।

  • पिछले 21 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी भारतीय को शामिल नहीं किया गया।
  • प्रभावशाली लीडर्स में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और कारोबारी इलॉन मस्क को भी जगह मिली है।
  • इस बार ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के 6 सदस्य लिस्ट में शामिल हैं।
  • ट्रम्प को इससे पहले टाइम मैगजीन ने 2016 और 2024 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर चुना था।
  • 2025 की लिस्ट में मशहूर सिंगर ईड शिरीन, अमेरिकी एक्टर और सिंगर स्कारलेट जोहानसन, मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग को भी शामिल किया गया है।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी में फैकल्टी के 819 पदों पर भर्ती

महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (MSU), बड़ौदा में फैकल्टी के 819 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट msubaroda.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • UGC, आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) या फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) और गुजरात पब्लिक यूनिवर्सिटीज एक्ट 2023 के तहत संबंधित क्षेत्र में डिग्री ।
  • पीएचडी की डिग्री

फीस :

  • सामान्य वर्ग के पुरुष : 500 रुपए
  • सामान्य वर्ग की महिला : 500 रुपए
  • आर्थिक रूप से कमजोर, अन्य पिछड़ा वर्ग : 250 रुपए
  • अनुसूचित जाति, जनजाति : 250 रूपए
  • दिव्यांग : नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • इंटरव्यू के बेसिस पर

एज लिमिट :

  • जारी नहीं

सैलरी :

  • महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के एग्जीक्यूटिव काउंसिल द्वारा जारी नियमों के अनुसार

2. CSIR-नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेट्रीज में 26 पदों पर भर्ती

CSIR-नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज में 26 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nal.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • जूनियर स्टेनोग्राफर : 12वीं पास, स्टेनोग्राफी का नॉलेज
  • जूनियर सेक्रेटेरियेट असिस्टेंट : 12वीं पास, हिंदी, इंग्लिश टाइपिंग में एक्सपर्ट

एज लिमिट :

  • पद के अनुसार अधिकतम 28 साल

फीस :

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएसस : 500 रुपए
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन, महिला : नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • पद के अनुसार रिटन एग्जाम, स्किल टेस्ट

सैलरी :

  • जूनियर स्टेनोग्राफर : 25,500 – Rs. 81,100 रुपए प्रतिमाह
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट : 19,900 – 63,200 रुपए प्रतिमाह

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. IIT मद्रास ने इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में PG डिप्लोमा प्रोग्राम लॉन्च किया इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT मद्रास ने इमर्जिंग टेक्नोलॉजी डोमेन में अपस्किल करने के लिए एक नया पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम शुरू किया है। ये प्रोग्राम फ्रेश ग्रेजुएट्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए है। इसमें अच्छा परफॉर्म करने वाले कैंडिडेट्स अपने डिप्लोमा को M.Tech डिग्री में अपग्रेड कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार फुल-टाइम जॉब या इंटर्नशिप कर रहे हैं, वे भी IIT मद्रास के इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में PG डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।

जो उम्मीदवार फुल-टाइम जॉब या इंटर्नशिप कर रहे हैं, वे भी IIT मद्रास के इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में PG डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।

ये प्रोग्राम फ्रेश ग्रेजुएट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स दोनों को इंडस्ट्री से जुड़े टेक्निकल एक्सपर्टीज प्रोवाइड करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें लाइव ऑनलाइन इवनिंग या वीकेंड क्लासेस के साथ-साथ रिकॉर्डेड सेशंस की फैसिलिटी भी दी जाएगी।

एंट्रेंस एग्जाम 13 जुलाई, 2025 को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए एप्लिकेशन मई 2025 तक किए जा सकते हैं। क्लासेस अगस्त/सितंबर 2025 से शुरू होंगी। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट code.iitm.ac.in/webmtech पर जाना होगा।

2. CUET UG 2025 परीक्षा की तारीखें घोषित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने आज, 18 अप्रैल को CUET UG 2025 परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। ये परीक्षा 8 मई से 1 जून के बीच आयोजित की जाएगी।

एजेंसी जल्द ही CUET UG 2025 अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम का डिटेल्ड शेड्यूल जारी करेगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर शेड्यूल देख सकेंगे।

3. CSIR UGC NET दिसंबर 2024 के रिजल्ट जारी

NTA ने 17 अप्रैल को CSIR UGC NET दिसंबर 2024 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। ये परीक्षा 164 शहरों के 326 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। कुल 2,38,451 रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 1,74,785 ने परीक्षा पास की है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress