When I had trouble finding a PG/Hostel, I opened ‘BedR India’ | PG, हॉस्टल ढूंढने में दिक्कत हुई तो ‘BedR India’ खोला: स्टूडेंट्स को नहीं देना होगा ब्रोकरेज; विजिट शेड्यूल कर सकेंगे; स्‍टूडेंट्स ने बनाया स्‍टार्टअप


52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्‍टूडेंट्स के लिए रहने की जगह ढूंढना आज भी देश में बड़ी समस्‍या है। तीन अंडरग्रेजुएट स्‍टूडेंट्स ने इस समस्‍या को सुलझाने का बीड़ा उठा लिया है। BedR India देश का पहला डिजिटल फर्स्‍ट टूल है जो स्‍टूडेंट्स को पीजी और हॉस्‍टल बुक करने का काम कर रहा है। ये स्‍टार्टअप अभी सिर्फ मुंबई में काम कर रहा है और फिलहाल इसपर 5 हजार से ज्‍यादा बेड्स का ऑप्‍शन है।

BedR का सबसे लोकप्रिय फीचर है ‘शेड्यूल विजिट’, जिससे छात्र अपने अनुसार ऐप के जरिए प्रॉपर्टी विजिट की तारीख और समय तय कर सकते हैं।

BedR पर प्रॉपर्टी सर्च कर विजिट शेड्यूल कर सकते हैं।

BedR पर प्रॉपर्टी सर्च कर विजिट शेड्यूल कर सकते हैं।

पीजी और हॉस्टल मालिकों के लिए BedR पर फ्री डिजिटल डैशबोर्ड मिलता है, जिससे वे अपनी इन्वेंटरी, लीड्स और किराए का कलेक्शन ऑनलाइन कर सकते हैं। ये टूल्स न केवल ऑफलाइन दिक्‍कतों को दूर करते हैं, बल्कि रियल-टाइम डेटा के साथ ऑक्यूपेंसी भी बढ़ाते हैं। इससे प्रॉपर्टी मालिकों को ज्यादा विजिबिलिटी और सुविधा मिलती है, वहीं छात्रों को ट्रांसपेरेंसी, सर्विस और कंट्रोल मिलता है।

QuoteImage

एक ऐसे सेक्टर में जहां पूरा काम ऑफलाइन होता है, हम वहां डिजिटल टेक्‍नेलॉजी और भरोसा ला रहे हैं

QuoteImage

-अर्जुन अग्रवाल, सह-संस्थापक और COO

‘हमने BedR India इसलिए बनाया क्योंकि हमने खुद वो कमियां महसूस कीं। छात्रों को बेहतर विकल्प मिलना चाहिए — और घरों के मालिकों को बेहतर टूल्स।’

लॉन्च के बाद से BedR India ने मुंबई के प्रमुख छात्र क्षेत्रों में तेजी से अपनी मौजूदगी बनाई है। यह कॉलेज छात्रों और युवा प्रोफेशनल्स के लिए पसंदीदा हाउसिंग पार्टनर बन चुका है। इसका नो-ब्रोकर मॉडल, सत्यापित लिस्टिंग्स, और ऑन-डिमांड विजिट शिड्यूलिंग तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं।

छात्रों द्वारा छात्रों के लिए बनाए गए स्टार्टअप के रूप में, BedR India शहरी भारत की एक सबसे बड़ी हाउसिंग समस्या को टेक-फर्स्ट इनोवेशन से हल कर रहा है। फिलहाल टीम मुंबई में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और जल्द ही अन्य बड़े महानगरों में विस्तार की योजना बना रही है।

ये फील्‍ड बदलाव की कगार पर है, और BedR India खुद को इस क्षेत्र की परिभाषा तय करने वाला ब्रांड बनाने की दिशा में अग्रसर है।

ये खबर भी पढ़ें…

महाराष्ट्र थ्री लैंग्वेज पॉलिसी लागू करने वाला पहला राज्य बना: 1 से 5वीं तक के छात्रों को अब मराठी-इंग्लिश के अलावा हिंदी पढ़ना जरूरी

महाराष्ट्र थ्री लेंग्वेज पॉलिसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अब यहां 1 से 5वीं क्लास तक के बच्चों के लिए हिंदी पढ़ना जरूरी कर दिया गया है। ये फैसला राज्य के सभी मराठी और अंग्रेजी मीडियम स्कूलों पर लागू होगा। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के नए करिकुलम को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र में इन क्लासेज के लिए तीन भाषा की पॉलिसी लागू की गई है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress