JEE Mains 2025 result declared NTA Direct Link to Check Here | JEE Mains 2025 का रिजल्ट घोषित,24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल: सबसे ज्यादा 7 स्टूडेंट्स राजस्थान से; जनरल कैटेगरी के लिए 93.1023262  रहा कट ऑफ


नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार देर रात JEE Mains 2025 सेशन 2 के नतीजे घोषित कर दिए। इसके साथ ही NTA ने अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर की भी पब्लिश कर दी है। NTA ने टॉपर्स की सूची भी जारी की है।

इस बार जेईई मेन 2025 पेपर 1 (बीई/बीटेक) में कुल 24 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। इनमें सबसे ज्यादा 7 छात्र राजस्थान से हैं।

इस साल JEE Mains का अप्रैल सत्र 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल को कई पेपर जैसे पेपर 1 (बीई/बीटेक), पेपर 2ए (बीआर्क) और पेपर 2बी (बीप्लानिंग) के लिए आयोजित किया गया था।

स्कोरकार्ड देखने के लिए छात्रों को मुख्य पोर्टल पर अपने एप्लिकेशन नंबर और DOB का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे JEE Mains सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी हुई थी।

NTA ने 17 अप्रैल की शाम JEE Mains सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी की थी, जिसे एक घंटे बाद ही वेबसाइट से हटा लिया था। NTA ने इसका कोई कारण भी स्‍पष्‍ट नहीं किया था।

कैटेगरी प्रतिशतक से प्रतिशतक तक अभ्यर्थियों की संख्या
यूआर-ऑल 100 93.1023262 97,321
यूआर-पीडब्ल्यूबीडी 93.0950208 0.0079349 3,950
ईडब्ल्यूएस-ऑल 93.0950208 80.3830119 25,009
ओबीसी-सभी 93.0950208 79.4313582 67,614
एससी-ऑल 93.0950208 61.1526933 37,519
एसटी-ऑल 93.0950208 47.9026465 18,823

सेशन 1 में 14 कैंडिडेट्स को मिला है 100 पर्सेंटाइल

JEE Mains सेशन 1 इस साल 22 से 29 जनवरी तक आयोजित किया गया था। इसमें 14 स्‍टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्‍कोर किया है। इनमें से 5 राजस्‍थान से हैं, जबकि 2 उत्तर प्रदेश के स्‍टूडेंट्स हैं।

घट सकता है JEE Advanced के लिए कट-ऑफ

2024 में JEE Main सेशन 1 में 23 टॉपर्स थे, जबकि सेशन 2 में 56 टॉपर्स थे। JEE Advanced के लिए कट-ऑफ पिछले साल जनरल कैटेगरी के लिए 93.2362181 था।

भोपाल में JEE की कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर सिद्धार्थ का कहना है कि चूंकि इस साल टॉपर्स की गिनती घटी है, ऐसे में JEE Advanced के लिए कट-ऑफ भी घट सकता है।

बता दें कि पिछले साल JEE Advanced का कट-ऑफ अब तक का सबसे हाई कट-ऑफ था।

सीरियल नं. एप्लिकेशन नंबर उम्मीदवार का नाम राज्य
1 1250310002966 मो. अनस राजस्थान
2 2250310009213 आयुष सिंघल राजस्थान
3 12250310150634 रजित गुप्ता राजस्थान
4 14250310236696 सक्षम जिंदल राजस्थान
5 19250310312145 अर्णव सिंह राजस्थान
6

6250310034153

लक्ष्य शर्मा

राजस्थान
7 23250310569571 ओम प्रकाश बेहरा राजस्थान
8 4250310016185 देवदत्त माझी पश्चिम बंगाल
9 3250310013515 अर्चिस्मान नंदी पश्चिम बंगाल
10 5250310017038 आयुष रवि चौधरी महाराष्ट्र
11 10250310133572 दक्ष दिल्ली
12 11250310143408 हर्ष झा दिल्ली
13 13250310210195 श्रेयस लोहिया उत्तर प्रदेश
14 15250310254844 सौरव उत्तर प्रदेश
15 21250310469257 कुशाग्र बैंगाहा उत्तर प्रदेश
16 17250310296087 सानिध्य सराफ महाराष्ट्र
17 5250310017038 विषाद जैन महाराष्ट्र
18 20250310391420 शिवेन विकास तोशनीवाल गुजरात
19 9250310090488 आदित प्रकाश भागाडे गुजरात
20 22250310564942 साई मनोगना गुथिकोंडा आंध्र प्रदेश
21 24250310746461 बानी ब्रत माजी तेलंगाना
22 8250310070785 हर्ष ए गुप्ता तेलंगाना
23 16250310255592 वंगला अजय रेड्डी तेलंगाना
24 7250310034720 कुशाग्र गुप्ता कर्नाटक

NTA पर लगे सेशन 2 में गड़बड़ी के आरोप

JEE Main सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर की जारी होने के साथ ही NTA पर परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगने लगे थे। NTA पहले ही एग्जाम से 12 सवाल ड्रॉप कर चुका है। इसके बाद और 9 सवालों को लेकर स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स चिंता जता रहे हैं। ऐसे में कुल 21 सवालों के ड्रॉप होने के चांसेज हैं।

एक्‍सपर्ट्स ने कहा कि एग्जाम में कुल 90 सवाल होते हैं जिनमें से 75 अटेम्प्ट करने होते हैं। इनमें से अगर 21 सवाल ड्रॉप करके कैंडिडेट्स को 4-4 मार्क्स बांट दिए जाएं तो कॉम्पिटीशन की गुंजाइश खत्म हो जाती है। इस तरह 28% सवाल ड्रॉप होंगे यानी 1 चौथाई से भी ज्यादा सवालों के लिए सभी कैंडिडेट्स को मार्क्स बांट दिए जाएंगे।

NTA ने दिया आरोपों का जवाब

ऑफिशियल X हेंडल पर NTA ने लिखा, ‘NTA हमेशा एक ट्रांसपेरेंट एग्जामिनेशन प्रोसेस फॉलो करता है। इसलिए जैसे ही प्रोविजनल आंसर की जारी की जाती है कैंडिडेट्स अपने रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स भी देख सकते हैं। इसी के साथ आंसर की को लेकर जो भी ऑब्जेक्शन उठाएं जाते हैं NTA उन सभी को गंभीरता से देख रहा है।’

NTA ने आगे लिखा कि आंसर की को चैलेंज करने का प्रोसेस फेयर और रिलाएबल सिस्टम है। इस प्रोसेस का उद्देश्य यही है कि कोई गड़बड़ होने पर कैंडिडेट्स को बराबर मौका दिया जा सके।

JEE मेन्स सेशन 2 की बात करे तो जो आंसर की अपलोड की गई है वो सिर्फ प्रोविजनल है। अभी फाइनल आंसर की अपलोड नहीं की गई है। फाइनल आंसर की से मैच करके ही स्कोर कैलकुलेट किया जाना चाहिए।

प्रोविजनल आंसर की के आधार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना ठीक नहीं है। इसी के साथ NTA ने स्टूडेंट्स को सलाह देते हुए कहा कि किसी भी रिपोर्ट से भ्रमित न हो।

ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

1. JEE Mains सेशन 2 रिजल्‍ट:NTA ने फाइनल आंसर की जारी की, एक घंटे में वेबसाइट से हटाई; रिजल्‍ट का इंतजार जारी

NTA ने आज शाम JEE Mains सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी की, जिसे एक घंटे बाद ही वेबसाइट से हटा लिया है। NTA ने इसका कोई कारण भी स्‍पष्‍ट नहीं किया है। एग्‍जाम का रिजल्‍ट भी आज ही जारी होना है जिसे लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। कैंडिडेट्स अभी भी रिजल्‍ट और कट-ऑफ के इंतजार में हैं। पढ़ें पूरी खबर…

2. JEE Mains में 28% सवालों में गलती के आरोप: स्टूडेंट्स-पेरेंट्स का फूटा गुस्सा; आंसर की ऑब्‍जेक्‍शन से NTA कमा सकता है 261 करोड़

NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 10 अप्रैल को JEE मेन्स 2025 सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। इसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress