Prof Swarn Singh was terminated by JNU | JNU प्रोफेसर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप: कोलंबिया से चीन तक हैं विजिटिंग प्रोफेसर; 25 साल से रिसर्च फील्ड में; जानें कंप्लीट प्रोफाइल


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के प्रोफेसर स्वर्ण सिंह को टर्मिनेट कर दिया है। जापान एम्बेसी की एक ऑफिसर ने प्रो सिंह के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज की थी उसके बाद ये फैसला लिया गया है।

इसे बुधवार 17 अप्रैल को JNU की काउंसिल मीटिंग में रखा गया था और ये फैसला यूनिवर्सिटी की इंटर्नल कंप्लेनट्स कमेटी (ICC) की इंवेस्टिगेशन के बाद लिया गया है।

सेक्सुअल हैरेसमेंट के सुबूत मिले

JNU के एक अधिकारी के मुताबिक, प्रोफेसर एम्बेसी ऑफिसर के साथ लगातार कॉन्टेक्ट में थे। ऑफिसर ने शिकायत की है कि प्रोफेसर उसको हैरेस करते थे। उसने इंटर्नल कंप्लेनट्स कमेटी में इसकी शिकायत दर्ज कराई और सबूत के तौर पर उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी दी।

ऑडियो टेप के अलावा बाकी सुबूत भी मिले हैं। स्वर्ण JNU के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, सेंटर फॉर इंटरनेशनल पॉलिटिक्स ऑर्गनाइजेशन एंड डिसआर्मामेंट में प्रोफेसर थे।

DU से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स हैं

प्रो स्वर्ण ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स किया और JNU से फॉरेन स्टडी में पीएचडी की। इसके अलावा स्वीडन के उप्साला यूनिवर्सिटी से कॉन्फ्लिक्ट रिजोल्यूशन में पोस्ट-डॉक्टरल डिप्लोमा भी हासिल किया। आर्म्ड कंट्रोल, पीस स्टडी और भारत की न्यूक्लियर पॉलिसी फील्ड में रिसर्च का काम किया।

ओमिक्स ऑनलाइन के मुताबिक प्रो. सिंह ने दुनिया भर के कई संस्थानों में विजिटिंग प्रोफेसर के पद पर कार्य किया है।

पब्लिकेशन और मीडिया से भी जुड़े

प्रो. सिंह के पास पब्लिकेशन रिकॉर्ड, बुक चैप्टर और कॉन्फ्रेंस समेत कई पब्लिकेशन रिकॉर्ड हैं। उनकी रिसर्च अक्सर चीन की विदेश और सुरक्षा नीतियों से जुड़ी रही हैं। वह भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के भी सहयोगी रहे हैं।

  • इंडो-पैसिफिक में भारत और आसियान: रास्ते और खतरे में को एडिटर रहे। सिंगापुर स्प्रिंगर नेचर 2024 में पब्लिश हुई।
  • पॉलिटिक्स ऑफ क्लाइमेट चेंज:कन्वर्सेशन एंड को-ऑपरेशन के को-एडिटर रहे।
  • स्टडीज ऑफ चाइना एंड चाइनीज कल्चर रिवोल्यूशन के को-एडिटर रहे।
  • रिविजिटिंग गांधी : लीगेसी फॉर वर्ल्ड पीस एंड नेशनल इन्टीग्रेशन को वर्ल्ड साइंटिफिक के साथ मिलकर 2021 में एडिट किया।

इससे जुड़ी कई किताबों को उन्होंने रिव्यू और को-एडिट भी किया।

ये खबर भी पढ़ें….

52वें CJI बनेंगे गवई:चुनावी बॉन्ड रद्द करने समेत कई अहम फैसले दिए; संजीव खन्ना की जगह लेंगे, जानें कंप्लीट प्रोफाइल

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) संजीव खन्ना ने 16 अप्रैल को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के लिए जस्टिस बीआर गवई के नाम की सिफारिश की है। न्यायमूर्ति CJI खन्ना का कार्यकाल 13 मई 2025 को पूरा हो रहा है। गवई 14 मई को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। पूरी खबर पढ़ें….

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress