- Hindi News
- Career
- Lovely Professional University (LPU) Student Gets Rs 2.5 Crore Annual Package
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देश की सर्वोत्तम प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में शुमार पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) अपनी एक्सीलेंट एजुकेशन और प्लेसमेंट की वजह से स्टूडेंट्स की पसंदीदा यूनिवर्सिटी बनी हुई है। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के 2025 बैच की शुरुआत शानदार सफलता के साथ हुई है, जहां दो छात्रों को एक करोड़ से भी अधिक का पैकेज मिला है।
LPU में B.Tech इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) के फाइनल ईयर के छात्र विष्णु को एक प्रमुख रोबोटिक्स और ऑटोमेशन कंपनी से 2.5 करोड़ का पैकेज ऑफर हुआ है। यह पैकेज भारत में किसी भी ग्रेजुएट छात्र को अब तक मिला सबसे बड़ा पैकेज है।
इससे साबित होता है कि LPU के स्टूडेंट्स IITs, IIMs और NITs के प्लेसमेंट रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ चुके हैं। इस सफलता से LPU प्लेसमेंट में एक प्रमुख यूनिवर्सिटी के तौर पर मजबूती से अपनी जगह बना चुकी है।
1,700 से अधिक छात्रों को मिला 10 लाख से लेकर 2.5 करोड़ तक का पैकेज
LPU के स्टूडेंट्स की सफलता की कहानी यहीं तक सीमित नहीं है। कुल मिलाकर, 1,700 से अधिक LPU के स्टूडेंट्स को देश और दुनिया की टॉप मल्टीनेशल कंपनियों से 10 लाख रूपए सालाना से लेकर 2.5 करोड़ रुपए तक के ऑफर मिले हैं।
एक और बड़ी सफलता LPU में ECE के फाइनल ईयर स्टूडेंट बेटिरेड्डी नागा वंशी रेड्डी के नाम है। उन्हें एक प्रमुख रोबोटिक्स और ऑटोमेशन कंपनी से 1.03 करोड़ रुपए (करीब 1,18,000 डॉलर) का पैकेज मिला है।
दुनिया भर में LPU के ग्रेजुएट छात्रों की सफलता
कई LPU छात्र अमेरिका, ब्रिटेन, और ऑस्ट्रेलिया में काम कर रहे हैं और उन्हें 1 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज मिल चुके हैं। एक LPU ग्रेजुएट को तो IT कंपनी में रिकॉर्ड 3 करोड़ रुपए सालाना के पैकेज पर नौकरी मिली है। यह LPU की शैक्षणिक गुणवत्ता और दुनिया भर में इसकी पहुंच को दर्शाता है। LPU के विभिन्न B.Tech ब्रांचेस से इस साल 7,361 छात्रों को प्लेसमेंट मिले। इन छात्रों को Palo Alto Networks, Nutanix, Microsoft, CISCO, PayPal और Amazon जैसी प्रमुख कंपनियों से जॉब ऑफर मिले हैं।
इन कंपनियों में औसत पैकेज 16 लाख रुपए था। Accenture, Capgemini, और TCS जैसी प्रमुख कंपनियां LPU के छात्रों को नौकरी दे रही हैं। Capgemini ने 736 छात्रों को Analyst और Senior Analyst के रूप में भर्ती किया, जबकि Mindtree ने 467 छात्रों को Graduate Engineer Trainee के रूप में नियुक्त किया। ये LPU के छात्रों की दुनियाभर में बढ़ती डिमांड को साबित करता है।
LPU स्टूडेंट्स को मिल रहे एक से ज्यादा नौकरियों के ऑफर
पिछले प्लेसमेंट सीजन में, इंडस्ट्री के बड़े नामों ने आकर्षक पैकेज दिए। सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियों में Palo Alto Networks ने 54.75 लाख रुपए, Nutanix ने 53 लाख रुपए और Microsoft ने 52.20 लाख रुपए का पैकेज दिया।
कुल मिलाकर 1,912 छात्रों को एक से ज्यादा नौकरियों के ऑफर मिले, जिनमें से 377 छात्रों को तीन ऑफर, 97 को चार, 18 को पांच और सात छात्रों को छह नौकरी के ऑफर मिले। LPU के छात्र अपनी तकनीकी क्षमता के कारण सबसे अधिक भर्ती किए जाने वाले छात्रों में शामिल हैं।
छात्रों को एक बदलती दुनिया में सफलता के लिए तैयार कर रही LPU
LPU के संस्थापक चांसलर और राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कहा, “LPU का उद्देश्य छात्रों को एक बदलती दुनिया में सफलता के लिए तैयार करना है।
हमारी प्लेसमेंट्स सफलता इसे साबित करती है, और EduRevolution पहल के माध्यम से LPU शिक्षा को एक नई दिशा दे रही है। यह पहल छात्रों को केवल करियर के लिए तैयार नहीं करती, बल्कि उन्हें इनोवेशन और वैल्यू क्रिएशन के लिए भी सशक्त बनाती है।”
LPU में एडमिशन प्रोसेस शुरू
LPU के 2025 बैच के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गई है, और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक है। LPU में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा, LPUNEST 2025 और कुछ चुनिंदा कार्यक्रमों के लिए साक्षात्कार पास करना होगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक छात्र https://bit.ly/3EoXZe3 पर जा सकते हैं।