Counting of JNU students union election is complete Result on 28 April | JNU स्‍टूडेंट्स यूनियन इलेक्‍शन की काउंटिंग पूरी: कल जारी होंगे रिजल्‍ट; सभी सेंट्रल पैनल पोस्‍ट पर ABVP आगे


  • Hindi News
  • Career
  • Counting Of JNU Students Union Election Is Complete Result On 28 April

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के स्‍टूडेंट्स यूनियन इलेक्‍शन के वोटों की गिनती आज पूरी हो गई है। चुनावों के नतीजे कल 28 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार RSS से संबद्ध अखिल भारतीय व‍िद्यार्थी परिषद यानी ABVP ने सभी 4 सेंट्रल पैनल की पोस्‍ट पर बढ़त बनाई हुई है। 4 सेंट्रल पोस्‍ट में प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी के पद शामिल हैं।

इस बार JNU स्‍टूडेंट्स यूनियन इलेक्‍शन में वोटर टर्नआउट लगभग 70% रहा है। JNU इलेक्‍शन कमेटी के अनुसार 7,905 स्‍टूडेंट्स में से 5,500 ने इलेक्‍शन में मतदान किया है।

प्रेसिडेंट की रेस में शिखा स्‍वराज आगे

JNUSU प्रेसिडेंट की रेस में ABVP की शिखा स्‍वराज आगे हैं। उनके बाद AISA-DSF गठबंधन के नीतीश कुमार हैं। वाइस प्रेसिडेंट पोस्‍ट के लिए ABVP के निट्टू गौतम 710 वोट से आगे हैं। इसी तरह जनरल सेक्रेटरी पद के लिए कुनाल राय और जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए वैभव मीणा आगे हैं।

JNUSU इलेक्‍शन के लिए वोटों की गिनती आज 27 अप्रैल को हुई।

JNUSU इलेक्‍शन के लिए वोटों की गिनती आज 27 अप्रैल को हुई।

इस साल इलेक्‍शन में AISA ने SFI का साथ छोड़कर डेमोक्रेटिक स्‍टूडेंट्स फ्रंट यानी DSF के साथ गठबंधन किया था। इलेक्‍शन पहले 18 अप्रैल को होने थे मगर कैंपस में तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाओं को देखते हुए इसे पोस्‍टपोन किया गया। पोलिंग 25 अप्रैल को हुई और वोटों की गिनती 27 अप्रैल को पूरी हो गई है। फाइनल रिजल्‍ट कल 28 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे।

ये खबरें भी पढ़ें…

टीचर ने मोबाइल छीना तो छात्रा ने उतार ली चप्‍पल: इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट ने लेक्‍चरर पर किया हमला, वीडियो वायरल होने पर सस्‍पेंशन

विशाखापट्टनम के रघु इंजीनियरिंग कॉलेज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक छात्रा एक फीमेल लेक्‍चरर के साथ मारपीट करती नजर आ रही है। इतना ही नहीं छात्रा ने पहले टीचर को डराने के लिए अपनी चप्‍पल उतारी और फिर वही चप्‍पल टीचर के जड़ने लगी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress