Recruitment for 9617 posts in Rajasthan; UPSC Veterinary Officer applications started, Rafale deal signed, JNU student union election result released | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: राजस्थान पुलिस में कॉन्‍स्‍टेबल की 9617 भर्तियां, 12वीं पास के लिए मौका; UPSC वेटरनरी ऑफिसर की वैकेंसी


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 9617 Posts In Rajasthan; UPSC Veterinary Officer Applications Started, Rafale Deal Signed, JNU Student Union Election Result Released

33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, टॉप जॉब्स में आज बात राजस्थान में कॉन्स्टेबल के 9617 पद और UPSC वेटरनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बात 26 राफेल मरीन विमानों की डील साइन होने की। और टॉप स्टोरी में बात JNUSU छात्र संघ चुनाव और NEET UG एंट्रेस से पहले हुई मीटिंग की।

करेंट अफेयर्स

1. भारत-फ्रांस के बीच राफेल डील पर साइन

भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल मरीन विमानों की डील सोमवार को साइन हो गई। भारत की तरफ से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने डील पर साइन किए। डील के तहत भारत, फ्रांस से 22 सिंगल सीटर विमान और 4 डबल सीटर विमान खरीदेगा।

ये विमान परमाणु बम दागने की क्षमता से लैस होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस के साथ ये डील करीब 63,000 करोड़ रुपए में होगी। हथियारों की खरीद के मामले में ये फ्रांस के साथ भारत की अब तक की सबसे बड़ी डील है।

2. गंगा एक्सप्रेस-वे पर देश की पहली नाइट लैंडिंग हवाई पट्‌टी तैयार

शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर देश की पहली नाइट लैंडिंग सक्षम हवाई पट्टी बनकर तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इसका निरीक्षण किया। 3.5 किलोमीटर लंबी इस हाईटेक पट्टी को खासतौर पर वायुसेना के फाइटर जेट्स की दिन-रात लैंडिंग के लिए तैयार किया गया है।

इसकी सुरक्षा के लिए दोनों तरफ 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये नवंबर 2025 तक पूरा होना है। शाहजहांपुर में साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई जाएगी, जिस पर किसी समय इमरजेंसी के दौरान फाइटर विमान या किसी जहाज को लैंड करने की सुविधा होगी।

22 अप्रैल 2025 को जारी प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक 79% काम पूरा हो गया है।

22 अप्रैल 2025 को जारी प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक 79% काम पूरा हो गया है।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. राजस्थान में कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर आवेदन शुरू

राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत आज से हो रही है। उम्मीदवार वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
  • राजस्थान 12वीं लेवल CET परीक्षा पास होना चाहिए।

शारीरिक योग्यता :

  • हाइट : पुरुषों की हाइट 168 सेमी और महिलाओं की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए।
  • छाती : पुरुषों की सीना 81 सेमी और फूलने के बाद 86 सेमी होना चाहिए।
  • दौड़ : पुरुषों को 25 मिनट में 5 किमी और महिलाओं को 35 मिनट में 5 किमी दौड़ना होगा।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 17 साल
  • अधिकतम : 26 साल

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • स्किल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

फीस :

  • सामान्य व क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ राजस्थान से बाहर के आवेदक : 600 रुपए
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर/ एससी/एसटी : 400 रुपए

सैलरी :

मैट्रिक्स लेवल – 5 के अनुसार

एग्जाम पैटर्न :

  • लिखित परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी।
  • प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा।
  • इसमें 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।
  • हर प्रश्न का सही उत्तर देने पर 1 अंक दिया जाएगा।
  • गलत उत्तर देने पर 25% अंक काटा जाएगा

2. UPSC वेटरनरी ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीनियर वेटरनरी ऑफिसर समेत कई अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

  • साइंटिस्ट-बी: 6 पद
  • साइंटिफिक ऑफिसर: 4 पद
  • प्रोफेसर: 1 पद
  • लेक्चरर: 1 पद
  • टेक्निकल ऑफिसर: 3 पद
  • ट्रेनिंग ऑफिसर: 9 पद
  • सीनियर वेटनरी ऑफिसर: 16 पद

एज लिमिट :

पद के अनुसार अधिकतम 30 – 50 साल

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पद के अनुसार बीएससी, बीटेक, बीई, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।

सैलरी :

लेवल – 8 के अनुसार

सिलेक्शन प्रोसेस :

इंटरव्यू के बेसिस पर

फीस :

  • महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवार : नि:शुल्क
  • अन्य : 25 रुपए

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. JNUSU चुनाव में ABVP ने 9 साल बाद वापसी की

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (JNSU) चुनाव में लेफ्ट ने 4 में 3 पदों पर जीत हासिल की है। प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी लेफ्ट समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के कैंडिडेट बने। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने 9 साल बाद सत्ता में वापसी करते हुए जॉइंट सेक्रेटरी पद जीता है।

AISA के नीतीश कुमार प्रेसिडेंट बने और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF) की मनीषा ने वाइस प्रेसिडेंट और मुन्तहा फातिमा ने जनरल सेक्रेटरी पद पर जीत हासिल की। AISA और DSF ने साथ चुनाव लड़ा था। वहीं, ABVP के वैभव मीणा 1518 वोटों के साथ जॉइंट सेक्रेटरी चुने गए।

JNSU चुनाव के लिए 25 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। रविवार देर रात तक काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित हुए। JNU चुनाव आयोग के मुताबिक, लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ था। JNSU के चुनाव पहले 8 अप्रैल को होने थे, लेकिन कैंपस में हिंसा के कारण 25 अप्रैल को मतदान हुए।

2. शिक्षा मंत्रालय ने NEET-UG से पहले सभी राज्यों के साथ बैठक की

शिक्षा मंत्रालय ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG से पहले सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीएम, एसपी के साथ मीटिंग की। ये मीटिंग्स, ऑर्गनाइज धोखाधड़ी नेटवर्क को रोकने के लिए हुईं।

इसके तहत एग्जाम सेंटर्स पर NTA सुरक्षा के अलावा पुलिस कई लेवल पर तलाशी लेगी। क्वेश्चन्स पेपर और ओएमआर शीट का ट्रांसपोर्टेशन पूरी तरह से पुलिस सुरक्षा में होगा और कोचिंग सेंटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म की निगरानी की जाएगी। इसमें NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अलावा डिस्ट्रिक्ट पुलिस भी सुरक्षा की निगरानी करेगी।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress