Announcement of 100% scholarship to backward children in Haryana | हरियाणा में पिछड़े बच्‍चों को 100% स्‍कॉलरशिप का ऐलान: देश में कहीं भी मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई का खर्च राज्‍य सरकार उठाएगी


  • Hindi News
  • Career
  • Announcement Of 100% Scholarship To Backward Children In Haryana

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा सरकार अब राज्‍य के SC और OBC कैटेगरी के बच्‍चों का मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। इसका ऐलान मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया। उन्‍होंने कहा कि हरियाणा के SC और OBC कैटेगरी के बच्‍चे देश के किसी भी इंस्टीट्यूट से मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें, उनका पूरा यानी 100% खर्च राज्‍य सरकार की स्‍कॉलरशिप से वहन होगा।

इसके लिए एक डेडिकेटेड ऑनलाइन पोर्टल भी तैयार किया जाएगा। महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्‍होंने ये ऐलान किया। कार्यक्रम का आयोजन ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज द्वारा गुरुग्राम में किया गया था।

OBC क्रीमी लेयर की आय सीमा भी बढ़ी सीएम सैनी ने ऐलान किया कि OBC क्रीमी लेयर के लिए परिवार की सालाना आय की सीमा भी 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख कर दी गई है। इसके साथ ही बैकवर्ड कैटेगरी के लोगों को पंचायती राज संस्‍थान और लोकल बॉडीज में मिलने वाले आरक्षण की सीमा भी बढ़ाई गई है।

हायर स्‍टडीज के लिए 15 लाख तक का लोन राज्‍य में सालाना 3 लाख तक की आय वाले बैकवार्ड क्‍लास के परिवारों को देश में हायर एजुकेशन के लिए 15 लाख और देश के बाहर पढ़ाई के लिए 20 लाख तक का लोन 4% की ब्‍याज दर पर मिलेगा।

इस मौके पर सीएम सैनी ने महात्‍मा फुले के मह‍िला और पिछड़ों की शिक्षा के लिए उठाए गए कदमों को सराहा। साथ ही जलियावाला बाग हत्‍याकांड में शहीद हुए देशभक्‍तों को श्रद्धांजलि भी दी।

ये खबरें भी पढ़ें…

UGC चेयरपर्सन बने विनीत जोशी: IAS से की थी करियर की शुरुआत; NTA के डायरेक्टर भी रहे, जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट सेक्रेटरी विनीत जोशी को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) का एडिशनल चार्ज दिया गया। अब वे UGC के चेयरपर्सन होंगे। जोशी केंद्र सरकार में सेक्रेटरी हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress