Applications for ASRB NET 2025 start today, 582 vacancies, salary ranges from 80 thousand to 1 lakh according to the post | सरकारी नौकरी: ASRB NET 2025 के लिए आज से शुरू आवेदन, 582 वैकेंसी, सैलरी 80 हजार से 1 लाख तक


  • Hindi News
  • Career
  • Applications For ASRB NET 2025 Start Today, 582 Vacancies, Salary Ranges From 80 Thousand To 1 Lakh According To The Post

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ASRB NET 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। प्रीलिम्स एग्जाम 2 से 4 सितंबर 2025 और मेन्स एग्जाम 7 दिसंबर 2025 को होगा।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • कृषि अनुसंधान सेवा (ARS) : 458
  • विषय वस्तु विशेषज्ञ (SMS) : 41
  • वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (STO) : 83
  • कुल पदों की संख्या : 582

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

पद के अनुसार, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर या समकक्ष डिग्री, पीएचडी

फीस :

एएसआरबी नेट :

  • जनरल (UR) : 1000 रुपए
  • ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 500 रुपए
  • SC/ST/दिव्यांग/महिला/ट्रांसजेंडर : 250 रुपए

एएसआरबी एआरएस :

  • जनरल (UR) : 1000
  • ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 800 रुपए
  • SC/ST/दिव्यांग/महिला/ट्रांसजेंडर : नि:शुल्क

एसएमएस और एसटीओ (T6) :

  • जनरल (UR) : 1000 रुपए
  • ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 800, SC/ST/दिव्यांग/महिला/ट्रांसजेंडर : नि:शुल्क

एज लिमिट :

नेट परीक्षा के लिए :

  • न्यूनतम 21 वर्ष
  • अधिकतम : कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं

एसएमएस/एसटीओ के लिए :

  • न्यूनतम : 21 वर्ष
  • अधिकतम : 35 वर्ष

सैलरी :

80,000 – 1 लाख तक

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • इंटरव्यू

ASRB NET 2025 एग्जाम पैटर्न :

  • 150 अंकों का 1 पेपर होगा
  • पेपर में 150 एमसीक्यू होंगे
  • पेपर सॉल्व करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा
  • हर गलत आंसर के लिए 1 तिहाई अंक काटा जाएगा

ARS, SMS (T-6) and STO (T-6) 2025 एग्जाम पैटर्न :

  • प्रीलिम्स एग्जाम में 150 अंकों के 150 क्वेश्चन होंगे
  • पेपर सॉल्व करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा
  • हर गलत आंसर के लिए 1 तिहाई अंक काटा जाएगा
  • मेन्स एग्जाम 300 अंकों का होगा
  • इंटरव्यू 45 अंकों का होगा

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “ASRB NET 2025 “एप्लिकेशन” लिंक पर क्लिक करें।
  • वह परीक्षा चुनें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • अब पोर्टल द्वारा निर्देशित अनुसार आवेदन भरें।
  • फॉर्म जमा करें।
  • आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

बिहार में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती; 25 अप्रैल से शुरू आवेदन, एज लिमिट 57 साल

बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से 50 से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उम्मीदवार बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 21 मई तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें

महाराष्ट्र बिजली विभाग में 493 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 57 साल, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

महाराष्ट्र राज्य विद्युत पारेषण कंपनी लिमिटेड (MAHATRANSCO) ने 493 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mahatransco.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 2 मई तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress