Ashwin Kumar became the first bowler to take 4 wickets in IPL debut | IPL डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले पहले बॉलर बने: 30 लाख के बेस प्राइस पर मुंबई ने खरीदा, पहली बॉल पर विकेट लिया; जानें कंप्लीट प्रोफाइल


  • Hindi News
  • Career
  • Ashwin Kumar Became The First Bowler To Take 4 Wickets In IPL Debut

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अश्वनी कुमार के 4 विकेट की बदौलत मुंबई इंडियंस (MI) ने सोमवार, 31 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL-18 में पहली जीत दर्ज की। MI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हराया। अश्वनी अपने IPL डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच बने।

अश्वनी IPL डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने। इसके चलते MI ने KKR की पारी 116 रन पर रोक दी और मुंबई ने 13वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

क्रिकेट खेलने रोज 11 किमी साइकिल से जाते थे इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में अश्वनी के पिता हरकेश कुमार बताते हैं, कि घर के आंगन में अब भी अश्‍वनी की साइकिन रोज चमकाकर खड़ी करते हैं। ये वही साइकिल थी, जिससे अश्‍वनी अपने गांव झंजेरी से IAS बिंद्रा पीसीए स्टेडियम तक 11 किलोमीटर की दूरी तय कर रोज मैच खेलने जाता था।

हरकेश बताते हैं, ‘बारिश हो या तेज धूप, अश्वनी कभी भी मोहाली के PCA स्टेडियम या बाद में मुल्लांपुर के नए स्टेडियम जाने से नहीं चूका। कभी-कभी वो साइकिल से एकेडमी जाता था, कभी किसी से लिफ्ट लेता या फिर शेयर्ड ऑटो से सफर करता। मुझे याद है, वे मुझसे किराए के लिए 30 रुपए लेता था। जब उसे मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपए में खरीदा, तब मुझे अहसास हुआ कि अश्वनी हर पैसे का हकदार है।

वो रात 10 बजे ट्रेनिंग से लौटता और अगली सुबह 5 बजे फिर से मैदान के लिए निकल जाता।

17 की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया

अश्वनी कुमार ने साल 2019 में 17 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया। उन्होंने पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया। अब तक उन्होंने 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 3 विकेट लिए और 22 रन बनाए हैं।

20 की उम्र मे लिस्ट A में डेब्यू किया

उन्होंने साल 2021 में 20 साल की उम्र में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए लिस्ट-A डेब्यू किया। अश्वनी ने अब तक 4 मैच खेले हैं। इन 4 मैचों में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए। इसमें उनका बेस्ट परफॉरमेंस- 37 रन देकर 3 विकेट रहा है।

21 की उम्र में T20 डेब्यू किया

अश्वनी ने साल 2022 में 21 साल की उम्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए T20 डेब्यू किया। 4 मैचों में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट 8.50 रहा। इसी टूर्नामेंट से उनके डेथ ओवर गेंदबाजी की क्षमता लोगों ने ऑब्जर्व करना शुरू कर दिया था।

हालांकि, उनका घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड बहुत बड़ा नहीं था, लेकिन उनकी प्रतिभा ने उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया।

शेर-ए-पंजाब T20 टूर्नामेंट से पहचान मिली

अश्वनी ने साल 2024 में शेर-ए-पंजाब T20 टूर्नामेंट में BLV ब्लास्टर्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एक मैच में 36 रन देकर 4 विकेट लिए। इसी मैच ने उन पर मुंबई इंडियंस के स्काउट्स का ध्यान खींचा।

शेर-ए-पंजाब T20 टूर्नामेंट में डेथ ओवर में सटीक वाइड यॉर्कर और बाउंसर फेंकने की काबिलियत ने अश्वनी को IPL में जगह दिलाई।

शेर-ए-पंजाब T20 टूर्नामेंट में डेथ ओवर में सटीक वाइड यॉर्कर और बाउंसर फेंकने की काबिलियत ने अश्वनी को IPL में जगह दिलाई।

MI ने बेस प्राइस में खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर, 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की गई थी। अबादी अल-जौहर एरेना में आयोजित ऑक्शन में 10 IPL टीमों ने अगले 3 सीजन के लिए खिलाड़ियों को खरीदा।

इसी दौरान मुंबई इंडियंस ने अश्वनी कुमार को IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा। पिछले सीजन में वे पंजाब किंग्स के साथ थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी।

डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले बॉलर बने

MI ने पहले दो मैचों में अश्वनी को टीम से बाहर रखा। फिर, सोमवार 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में KKR के खिलाफ उन्हें मौका दिया।

अश्वनी ने अपने पहले मैच में 4 विकेट हासिल किए। इसी के साथ वे IPL डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने। उन्होंने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इन्ही की वजह से मुंबई इंडियंस (MI) को IPL के 18वें सीजन में पहली जीत मिली।

अश्वनी अपने IPL डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच बने।

अश्वनी अपने IPL डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच बने।

अश्वनी कुमार के 4 विकेट की बदौलत मुंबई इंडियंस (MI) ने सोमवार, 31 मार्च को IPL 18 में पहली जीत दर्ज की। MI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हराया।

अश्विन ने 3 ओवर में 24 रन खर्च करके 4 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वे IPL डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने। इनके बदौलत MI ने KKR की पारी 116 रन पर रोक दी और मुंबई ने 13वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

पहली बॉल पर पहला विकेट मिला

अश्वनी ने अपनी IPL करियर की पहली गेंद पर KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे (11 रन) को आउट किया। रहाणे ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में गई और डीप बैकवर्ड पॉइंट पर कैच हो गई।

इसके बाद, उन्होंने रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (17) और आंद्रे रसेल (5) जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। रिंकू और पांडे को एक ही ओवर में आउट कर उन्होंने KKR की कमर तोड़ दी। फिर, रसेल को बोल्ड कर अपनी काबिलियत जाहिर की। उनके इस प्रदर्शन ने MI को 8 विकेट से जीत दिलाई।

अश्वनी के गेंदबाजी के चलते KKR 16.2 ओवर में 116 रन पर सिमट गई, जो सीजन का सबसे कम स्कोर था।

ये खबर भी पढ़ें….

IFS निधि तिवारी पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनीं: UPSC में 96वीं रैंक हासिल की, NSA अजीत डोभाल को रिपोर्ट किया; जानें कंप्लीट प्रोफाइल

इंडियन फॉरेन सर्विस यानी IFS ऑफिसर निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) की तरफ से 29 मार्च को जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निधि की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress