BPSC recruits 24 engineers; Gujarat Panchayat has 245 vacancies; Medical institutes will have to pay fees in NEET-PG; Details | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: बिहार में इंजीनियर्स के लिए भर्ती, गुजरात पंचायत में 245 वैकेंसी; NEET PG में आंसर-की, रिस्‍पॉन्स शीट जारी होंगी


  • Hindi News
  • Career
  • BPSC Recruits 24 Engineers; Gujarat Panchayat Has 245 Vacancies; Medical Institutes Will Have To Pay Fees In NEET PG; Details

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात BPSC में असिस्टेंट एनवायर्नमेंटल इंजीनियर्स के 24 पदों पर भर्ती और गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में 245 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात 103 रिडेवलप्ड अमृत भारत स्‍टेशनों के उद्घाटन की और टॉप स्टोरी में जानकारी NEET PG मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम मोदी ने 103 अमृत भारत स्‍टेशनों का उद्घाटन किया

22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में 26,000 करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

पीएम मोदी ने बीकानेर के देशनॉक रेलवे स्‍टेशन का उद्घाटन किया।

पीएम मोदी ने बीकानेर के देशनॉक रेलवे स्‍टेशन का उद्घाटन किया।

  • साथ ही, पीएम ने बीकानेर-बांद्रा साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इसके अलावा, पीएम ने 18 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 रिडेवेलप्ड अमृत भारत स्‍टेशनों का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन किया।
  • अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत 1,300 से ज्‍यादा स्‍टेशनों पर आधुनिकीकरण किया जाना है।
  • इन स्टेशनों पर यात्रियों और दिव्‍यांगजनों के लिए विशेष सुविधाओं का विस्‍तार किया जा रहा है।

2. भारतीय नौसेना में स्टिच्ड शिप (सिला हुआ जहाज) शामिल हुआ

21 मई को भारतीय नौसेना में प्राचीन सिले हुए जहाज (स्टिच्ड शिप) को आधिकारिक रूप से शामिल किया गया। इसका नाम इंडियन नेवल सेलिंग वेसल यानी INSV कौंडिन्य रखा गया।

संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में कर्नाटक के कारवार नेवल बेस पर आयोजित एक समारोह के दौरान ये जहाज नेवी के बेड़े में शामिल हुआ।

संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में कर्नाटक के कारवार नेवल बेस पर आयोजित एक समारोह के दौरान ये जहाज नेवी के बेड़े में शामिल हुआ।

  • इसका नाम भारतीय नाविक कौंडिन्य के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने हिंद महासागर को पार करके साउथ-ईस्ट एशिया की यात्रा की थी।
  • ये शिप साल के अंत में गुजरात से ओमान तक के पारंपरिक ट्रेड रूट पर ट्रांस-ओशनिक यात्रा करेगा।
  • इस सिले हुए जहाज में चौकोर पाल और स्टीयरिंग बोर्ड लगा है।
  • स्टीयरिंग बोर्ड का उपयोग पतवार के आविष्कार से पहले जहाज को कंट्रोल करने के लिए किया जाता था।
  • जहाज के पालों पर गंडभेरुंड (पक्षी) और सूर्य की आकृतियां बनी हुई हैं।
  • सिलाई तकनीक से जहाज बनाने के प्रोजेक्ट में संस्कृति मंत्रालय, नौसेना और होदी इनोवेशन शामिल थे।
  • इनके बीच जुलाई 2023 में समझौता हुआ था और संस्कृति मंत्रालय ने इसके लिए फंड दिया था।
  • 12 सितंबर, 2023 को जहाज की कील बिछाने का काम हो गया था।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में इंजीनियर्स के 24 पदों पर भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट एनवायर्नमेंटल इंजीनियर के 24 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • अनारक्षित : 10 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 02 पद
  • अनुसूचित जाति : 04 पद
  • अनुसूचित जनजाति : 01 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 04 पद
  • पिछड़ा वर्ग : 03 पद
  • कुल पदों की संख्या : 24

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • केमिकल/सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/एनवायर्नमेंट इंजीनियरिंग में बी.ई/बीटेक/AMIE की डिग्री।

आयु सीमा :

  • अनारक्षित न्यूनतम : 21 वर्ष
  • अनारक्षित अधिकतम उम्र (पुरुष) : 37 वर्ष
  • अनारक्षित (महिला) : 40 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एंव महिला) : 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पुरुष और महिला : 42 वर्ष

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा (पेपर-1, पेपर-2)
  • इंटरव्यू

सैलरी :

  • लेवल – 9 के अनुसार

फीस :

  • सामान्य : 750 रुपए
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 200 रुपए
  • सभी आरक्षित/अनारक्षित वर्ग की महिला : 200 रुपए
  • दिव्यांग : 200 रुपए
  • अन्य सभी : 750 रुपए

2. गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 245 पदों पर भर्ती निकाली

गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 245 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • सिविल ड्राफ्ट्समैन में 2 साल का सर्टिफिकेट कोर्स

सैलरी :

  • 19,900 – 63,200 रुपए प्रतिमाह

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 33 साल

फीस :

  • जनरल : 100 रुपए
  • एससी, एसटी, एसईबीसी, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन : नि:शुल्क

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. अब NEET-PG में मेडिकल संस्थानों को फीस डिटेल्स देनी होगी

22 मई सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने NEET PG में ट्रांसपेरेंसी संबंधी याचिकाओं की सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने आदेश दिया कि सभी प्राइवेट और डीम्‍ड यूनिवर्सिटी काउंसलिंग से पहले ट्यूशन, हॉस्‍टल समेत पूरी फीस डिटेल्‍स जारी करें।

बेंच ने काउंसलिंग के समय सीट ब्‍लॉक करने पर पेनल्‍टी लगाने का भी ऑर्डर दिया। साथ ही कहा कि अगर कोई स्टूडेंट ऐसा करता है तो उसे NEET-PG के अगले एग्जाम से डिस्क्‍वालिफाई कर दिया जाए।

2. परीक्षा के आखिरी दिन 17 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्रा ने आत्महत्या की

20 मई को महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान की 17 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि छात्रा नांदेड़ जिले के मंग्याल गांव की रहने वाली थी।

छात्रा सरकारी आवासीय महिला पॉलिटेक्निक में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की फर्स्ट ईयर की डिप्लोमा स्टूडेंट थी। उसने अपने एग्जाम के आखिरी दिन कॉलेज हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार, चालू सेमेस्टर की आखिरी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित थी। हालांकि वो परीक्षा के दौरान ही दोपहर 3 बजे के आसपास हॉस्टल लौट आई और अपने कमरे में दुपट्टे का इस्तेमाल कर फांसी लगा ली।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

—————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress