Engineering from IIT, then clear UPSC and become IPS Rajan Singh Journey | IIT से इंजीनियरिंग, फिर UPSC क्लियर कर IPS बने: 8 करियर बदले, अभी और फील्‍ड तलाश रहे राजन सिंह; LinkedIn पोस्‍ट वायरल


  • Hindi News
  • Career
  • Engineering From IIT, Then Clear UPSC And Become IPS Rajan Singh Journey

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आपने अक्‍सर सुना होगा, सरकारी नौकरी लग गई तो समझो जिंदगी बन गई। या फिर अच्‍छी सैलरी वाली जॉब पकड़ लो लाइफ सेट है। मगर पूर्व IPS राजन सिंह ने शायद नहीं सुना था। वो एक समय IPS ऑफिसर रहे, तो कभी टीचर बन गए, कभी आंत्रप्रेन्योर बने तो कभी फिजिकल ट्रेनर बन गए।

LinkedIn पर शेयर अपने पोस्‍ट में राजन सिंह बताते हैं कि उन्‍होंने 8 अलग-अलग तरह के करियर पाथ चुने। एक जैसा काम लंबे समय तक नहीं किया और करियर बदलते रहे।

अपने पोस्‍ट में राजन सिंह ने लिखा, ‘अगर मैं लंबे समय तक काम करता रहा, तो 8 से 10 करियर पाथ और एक्‍सपीरियंस करना चाहूंगा। वैसे भी, कॉलेज में कोई एक चीज सीखना और अगले 35 साल वही करते रहना अब पुराना फैशन हो गया है। आज की जरूरत है आगे बढ़ते रहना, नया सीखते रहना और सबसे जरूरी- नया इन्‍वेंट करते रहना।’

‘आइडिया ऑफ हॉरिजॉन्‍टल कंपाउंडिंग’ राजन आइडिया ऑफ हॉरिजॉन्‍टल कंपाउंडिंग के समर्थक हैं। वो कहते हैं कि अलग-अलग करियर फॉलो करके आप जो इनसाइट हासिल करते हैं, वो एक जैसा काम करके कभी नहीं कर सकते। अलग-अलग तरह के एक्‍सपीरियंस हमें नई और अन्सर्टेन सिचुएशन को हैंडल करके फ्यूचर के लिए तैयार करते हैं। यही लाइफ को एक्‍साइटिंग बनाता है, क्‍योंकि हर दिन कुछ नया होता है।

यूजर्स ने कहा- कंटिन्‍यू लर्निंग का बेस्‍ट एग्‍जाम्‍पल राजन का ये पोस्‍ट LinkdIn पर वायरल है। यूजर्स का कहना है कि राजन की जर्नी कंटिन्‍यू लर्निंग का एक एग्‍जाम्पल है। ये सिखाता है कि कभी सैटिस्‍फाई न होना जीवन में कितना कारगर है। ये हमारी क्रिएटिविटी को भी बढ़ाता है।

ये खबर भी पढ़ें…

अमेरिका में चल रही स्लीप क्लासेज: नींद पूरी न होने पर चिड़चिड़े हो जाते हैं टीनएजर्स, एंग्जायटी-डिप्रेशन को बेहतर नींद से सुधारें

अमेरिका में ओहायो के मैन्सफील्ड सीनियर हाई स्कूल में स्टूडेंट्स कुछ अलग और अनोखा सीख रहे हैं- प्रॉपर नींद कैसे लेनी है। आजकल जहां टीनएजर्स ग्रुप चैट्स के दौरान सो भी सकते हैं और बिना नींद लिए लंबे समय तक टिक-टॉक या इंस्टाग्राम रील्स स्क्रोल भी कर सकते हैं। ऐसे में स्लीप क्लासेज उनके फोकस, खुशी और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress