- Hindi News
- Career
- Ixigo Sales Manager Vacancy, Responsibility Of Business Growth, Graduates Apply, Job Location Gurugram
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ट्रेवल कंपनी, ixigo ने सेल्स मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर B2B प्लेटफॉर्म पर नए एजेंटों की ऑन बोर्डिंग करने की जिम्मेदारी होगी।
रोल और रिस्पांसिबिलिटी:
- ट्रैवल सुपर मॉल B2B प्लेटफॉर्म पर नए एजेंटों की ऑन बोर्डिंग करना।
- कंपनी के एजेंसी पार्टनर्स के साथ सभी स्तरों पर मौजूदा बिजनेस ग्रोथ को बढ़ाना।
- नए बिजनेस अपॉरच्युनिटी को आइडेंटिफाई करना।
- एजेंटों को साइट पर सपोर्ट देने, ऑनलाइन ट्रेनिंग देने और एजेंसी की सेल्स बढ़ाने के लिए नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पेश करना।
- इश्यूज के तुरंत रिजॉल्व करने के लिए सपोर्ट डिपार्टमेंट के साथ कोऑर्डिनेट करना।
- मार्केट इनसाइट्स और सेल्स रिपोर्ट्स को डेली बेसिस पर मैनेजर को प्रोवाइड करना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
- कैंडिडेट के पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
एक्सपीरियंस:
- इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास कॉमर्स और ट्रेवल सेक्टर में मिनिमम 3 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
जरूरी स्किल्स:
- एक्सीलेंट वर्बल, रिटेन, एनालिटिकल और कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
- आउटसोर्स पार्टनर्स को मैनेज करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- मल्टीटास्किंग आनी चाहिए। इसके अलावा, फास्ट-पेस्ड और टीम इंवायरनमेंट में काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
- प्रोसेस रि-इंजीनियरिंग और प्रोसेस डिजाइन में स्ट्रॉन्ग ओरिएंटेशन
- ओनरशिप, अकाउंटेबिलिटी और कनफ्लिक्ट मैनेजमेंट स्किल्स।
- टाइम मैनेजमेंट और ऑर्गनाइजेशन स्किल्स।
- MS वर्ड, पॉवर पॉइंट और एडवांस एक्सेल का नॉलेज।
सैलरी स्ट्रक्चर:
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट Glassdoor के मुताबिक, ixigo में सेल्स मैनेजर की सलाना सैलरी 8 लाख रुपए से 11 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन:
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक:
- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में:
- ixigo, एक एआई-आधारित ट्रेवल पोर्टल है, जिसका हेडक्वार्टर गुरुग्राम, हरियाणा में है। इसे 2007 में लॉन्च किया गया। ixigo टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके भारतीय यात्रियों और उनकी ट्रेवल यूटिलिटी, प्लान और बुकिंग प्रॉब्लम्स की सर्विसेज प्रोवाइड करता है।

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें
ये खबर भी पढ़ें…
प्राइवेट नौकरी: Adda247 ने सेल्स एग्जीक्यूटिव की वैकेंसी, 1 साल एक्सपीरियंस जरूरी, जॉब लोकेशन गुरुग्राम

भारत के सबसे बड़े ई-लर्निंग पोर्टल में से एक Adda247 ने सेल्स एग्जीक्यूटिव के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी सेल्स या बिजनेस डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स पर स्ट्रॉन्ग क्लाइंट रिलेशनशिप बिल्ड करने की जिम्मेदारी होगी। पढ़ें पूरी खबर…