- Hindi News
- National
- Mangalsutra, Sacred Thread Or Religious Symbols Will Not Be Allowed In Railway Exams
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा- मंगलसूत्र या जनेऊ धार्मिक चीज होती है, आवश्यकता पड़ने पर इसकी जांच कर सकते हैं, उन्हें हटाना सही नहीं है।
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने रेलवे भर्ती बोर्ड को धार्मिक चिन्हों को उतारने वाले नियम को हटाने का आदेश दिया है। जिसमें परीक्षा देने वाले छात्रों के कान की बाली, मंगलसूत्र, जनेऊ उतरवा दिए जाते थे।
भाजपा सांसद बृजेश चौटा ने सोमवार को X पर यह जानकारी दी। चौटा ने रेलवे भर्ती बोर्ड के पेरा-मेडिकल के एडमिट कार्ड का फोटो भी शेयर किया। जिसमें लिखा था कि मंगलसूत्र और जनेऊ जैसे धार्मिक प्रतीक और आभूषण पहन कर परीक्षा में नही आ सकते।
चौटा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सोमन्ना ने अधिकारियों से कहा है कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल न हों जिसमें छात्रों को धार्मिक प्रतीकों और आभूषणों को हटाने की जरूरत हो। कर्नाटक सरकार ने भी इस नियम पर आपत्ति जताई थी।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा- मंगलसूत्र या जनेऊ धार्मिक चीज होती है, आवश्यकता पड़ने पर इसकी जांच कर सकते हैं, लेकिन उन्हें हटाना सही नहीं है।

स्टूडेंट के मुताबिक, उससे एग्जाम हॉल में जाने से पहले जनेऊ काटने को कहा गया।
स्टूडेंट को जनेऊ उतारने से मना करने पर एग्जाम में नहीं बैठने दिया गया
कर्नाटक के बीदर जिले के साई स्पूर्थी पीयू कॉलेज में 17 अप्रैल को एक स्टूडेंट ने जनेऊ उतारने से मना किया तो उसे एग्जाम में बैठने नहीं दिया गया था। 19 अप्रैल को मामला सुर्खियों में आया और इसपर विवाद हुआ। मामले में प्रिंसिपल डॉ. चंद्रशेखर बिरादर और स्टाफ मेंबर सतीश पवार को सस्पेंड किया गया था।
ऐसा ही एक मामला शिवमोगा जिले के आदिचुंचनगिरी स्कूल से भी सामने आया था, जहां कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (CET) एग्जाम देने आए तीन स्टूडेंट का जनेऊ उतरवाया गया। कर्नाटक ब्राह्मण महासभा की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

परीक्षा कर्मचारियों को दावा- कोई धागा उतारने को नहीं कहा
परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों ने दावा किया था कि उन्होंने किसी भी छात्र से अपनी शर्ट या पवित्र धागा उतारने को नहीं कहा। नियम के अनुसार, उन्होंने केवल उनसे काशी धरा (कलाई के चारों ओर पहना जाने वाला पवित्र धागा) उतारने को कहा था।
———————————
ये खबर भी पढ़ें…
कर्नाटक जनेऊ विवाद- कॉलेज प्रिंसिपल और स्टाफ मेंबर सस्पेंड:जनेऊ पहनने पर स्टूडेंट को CET पेपर देने से रोका था; आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

कर्नाटक के बीदर जिले के साई स्पूर्थी पीयू कॉलेज में 17 अप्रैल को एक स्टूडेंट ने जनेऊ उतारने से मना किया तो उसे एग्जाम में बैठने नहीं दिया गया। शनिवार को मामला सुर्खियों में आया और इसपर विवाद हुआ। पूरी खबर पढ़ें…