Mizoram became the first fully literate state of the country | मिजोरम देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्‍य बना: 98.2% हुआ लिटरेसी रेट; मिनिस्‍ट्री ऑफ एजुकेशन के 95% बेंचमार्क को पार किया


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को मिजोरम के मुख्‍यमंत्री लालदुहोमा ने मिजोरम को देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्‍य घोष‍ित किया। मिजोरम यूनिवर्सिटी में हुए एक कार्यक्रम में उन्‍होंने ये घोषणा की। यूनियन मिनिस्‍टर ऑफ स्‍टेट फॉर एजुकेशन जयंत चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे।

ULLAS स्‍कीम के तहत पूरा किया माइलस्‍टोन

अंडरस्‍टैंडिंग ऑफ लाइफलॉन्‍ग लर्निंग फॉर ऑल इन सोसायटी यानी (ULLAS) स्‍कीम के तहत राज्‍य में लिटरेसी रेट 98.2% पहुंच गया है। मिजोरम ने मिनिस्‍ट्री ऑफ एजुकेशन के 95% बेंचमार्क को भी पार कर दिया है। बता दें कि किसी राज्‍य को फुल लिटरेट घोषित करने के लिए उसे मिनिस्‍ट्री ऑफ एजुकेशन के तय बेंचमार्क को ही पार करना होता है।

न्‍यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम के तहत, राज्‍य में 3,026 असाक्षर लोगों की पहचान की गई थी। इसमें से 1,692 पढ़ाई करने के लिए तैयार थे। 292 वॉलेंटियर टीचर्स, स्‍टूडेंट्स और रिसोर्स पर्सन की टीम ने इन्‍हें पढ़ाई से जोड़ा।

अगला लक्ष्‍य डिजिटल लिटरेसी

मुख्‍यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि ये अचीवमेंट अंत नहीं बल्कि नई शुरुआत है। अब राज्‍य में लिटरेसी को बेसिक रीडिंग एंड राइटिंग से आगे ले जाकर डिजिटल, फाइनेंशियल और होलिस्टिक एजुकेशन तक ले जाना है।

भारत का 23वां राज्‍य बना था मिजोरम

20 फरवरी 1987 को मिजोरम देश का 23वां राज्‍य बना था। 2011 की जनगणना में ये 91.33% लिटरेसी रेट के साथ देश का तीसरा सबसे साक्षर राज्‍य था। अब 98.2% लिटरेसी के साथ ये नंबर 1 पर है। स्‍टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट के इवैल्‍यूएशन के बाद इसे फुल लिटरेट स्‍टेट घोषित किया गया।

लिखने, पढ़ने, जोड़-घटाने से तय होती है लिटरेसी

मिनिस्‍ट्री ऑफ एजुकेशन के अनुसार, किसी व्‍यक्ति को तब साक्षर माना जाता है, जब वह कम से कम 1 भाषा लिख और पढ़ सकता हो। साथ ही गणित की साधारण गणनाएं कर सकता हो।

————

ये खबर भी पढ़ें…

एस्ट्रोफिजिसिस्ट प्रोफेसर जयंत विष्णु नार्लीकर का निधन: IUCAA पुणे की स्थापना की, बिग बैंग थ्‍योरी को चैलेंज किया; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

मंगलवार को जाने माने एस्ट्रोफिजिसिस्ट प्रोफेसर जयंत विष्णु नार्लीकर का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। पुणे स्थित अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली। 2 हफ्ते पहले उनकी हिप सर्जरी हुई थी जिससे वो रिकवर हो रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress