4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने आखिरकार 90 मीटर के पार भाला फेंका। नीरज ने यह कामयाबी शुक्रवार 16 मई की रात को दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर भाला फेंककर हासिल की। ये कामयाबी उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जान जेलेजनी से हासिल ट्रेनिंग के बाद मिली है।

नीरज चोपड़ा ने नवंबर 2024 में चेक गणराज्य के जेलेजनी को अपना कोच बनाया था और दोनों ने फरवरी महीने में कोचिंग शुरू की थी। जेलेजनी के नाम जेवलिन थ्रो का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने 1996 में 98.48 मीटर भाला फेंका था। इसी के साथ वो तीन ओलिंपिक में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं।

नीरज चोपड़ा (बाएं) ने कोट जान जेलेजनी के साथ इसी साल फरवरी में कोचिंग शुरू की थी।
4 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं जान
जान जेलेजनी का जन्म 16 जून 1966 को चेकोस्लोवाकिया में हुआ। 1986 में वो प्रोफेशनल एथलीट बन गए। इसके बाद 1988 ओलिंपिक्स में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद 1992, 1996 और 2000 के ओलिंपिक गेम्स में जान गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। 1993, 1995 और 2001 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
उन्होंने 1996 में 98.48 मीटर जेवलिन फेंककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 2001 में 92.80 मीटर फेंककर वर्ल्ड चैंपियनशिप का रिकॉर्ड बनाया। सितंबर 2020 तक नए तरह के जेवलिन को 95 मीटर से ज्यादा फेंकने वाले जान अकेले एथलीट थे और ये कारनामा वो तीन बार कर चुके थे।

2006 में रिटायरमेंट लिया
19 सितंबर 2006 को जान रिटायर हुए। उन्हें दुनियाभर में अब तक का सबसे बेहतरीन जेवलिन थ्रोअर के तौर पर जाना जाता है। मेन्स जेवलिन थ्रो का रिकॉर्ड उन्होंने 1996 में बनाया था जिसे तीन दशकों बाद भी कोई तोड़ नहीं सका है।
प्रोफेशनल स्पोर्ट्स से रिटायर होने के बाद जान अब कोच बन गए हैं।

2019 में 53 साल के जेलेजनी ने 26 साल की एंड्रिया से शादी की।
2019 में तीसरी शादी की
जान जेलेजनी ने 31 अगस्त 2019 को एंड्रिया ड्रापालोवा से शादी की। इस वक्त जान 53 साल के और एंड्रिया 26 साल की थी। एंड्रिया भी ट्रैक एंड फील्ड और जेवलिन थ्रो एथलीट हैं।
इससे पहले उन्होंने बारबोरा वायबोर्ना से शादी की जिससे उनके दो बेटियां हैं। इसके अलावा 1987 में जान ने मारटा जेलेजना से शादी की थी। इनके दो बच्चे हैं। साल 2007 में इनका तलाक हो गया था।
—————–

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें
ऐसी ही और खबरें पढ़ें…
रीएग्जाम या नॉर्मलाइजेशन: कैसे होगा NEET में फेयर इवेल्युएशन; एक्सपर्ट ने कहा- स्टूडेंट्स को बिजली जाने की बात साबित करनी होगी

NEET UG इस साल फिर विवादों में हैं। गुरुवार को MP हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने NEET UG 2025 के रिजल्ट पर रोक लगा दी। पूरी खबर पढ़ें…