राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा-2024 के परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों को प्राप्तांको की पुनर्गणना कराने का अवसर दिया गया है। इसके लिए आज यानी 4 अप्रेल से 14 अप्रेल 2025 (रात्रि 12 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि विधि एवं विधिक कार्य विभाग के लिए विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 14 जुलाई 2024 को किया गया था। परीक्षा के अभ्यर्थियों की पात्रता जांच हेतु विचारित सूची 11 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी। विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित किए गए अभ्यर्थियों की पात्रता जांच कर साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग द्वारा 17 फरवरी 2025 को जारी किया गया। शेष असफल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक 18 मार्च 2025 को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए थे।
नियमानुसार में असफल अभ्यर्थियों के प्राप्तांको की पुनः गणना कराए जाने के लिए अभ्यर्थियों को 4 अप्रेल से 14 अप्रेल 2025 (रात्रि 12.00 बजे) तक ऑनलाइन अवसर दिया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं में प्राप्त अंकों की पुनः गणना के लिए आयोग की वेबसाइट पर एग्जाम डैशबोर्ड के अंतर्गत इंस्ट्रक्शंस/लिंक कॉलम में उपलब्ध लिंक को क्लिक करते हुए स्वयं के आवेदन क्रमांक, रोल नम्बर एवं जन्म दिनांक से लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्राप्तांको की पुनर्गणना के लिए 25 रुपए प्रति प्रश्न पत्र की दर से शुल्क का ऑनलाईन ही भुगतान करना होगा। ऑफलाईन प्रार्थना पत्र एवं ऑफलाईन शुल्क किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। राजस्थान विधिक राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम, 1981 के नियम 25 (1) के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांको की पुनर्गणना का प्रावधान किया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं का पुनः परीक्षण किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाएगा।
री-टोटलिंग के लिए आवेदन शुरू, 12 अप्रैल लास्ट डेट
- RPSC की ओर से आयोजित RAS-2023 मुख्य परीक्षा के परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की री टोटलिंग कराने के लिए मौका दिया जा रहा है। इसके लिए 3 अप्रैल से आवेदन शुरू हो गए है। आयोग द्वारा 2 जनवरी 2025 को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया था। आयोग द्वारा होरिजेंटल श्रेणी, विभागीय कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी और दिव्यांग वर्ग को नियमानुसार प्राप्तांकों की री टोटलिंग के लिए यह अवसर दिया जा रहे है। 12 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे।
पढें ये खबर भी…
RPSC ने 22 पदों पर निकाली वैकेंसी:सहायक विद्युत निरीक्षक व कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदों पर 9 से कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत निरीक्षक के 9 व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कनिष्ठ रसायनज्ञ के 13 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक