अजमेर के केंद्र पर नाक की बाली खोलती पुलिसकर्मी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसम्पर्क अधिकारी के 6 पदों के लिए भर्ती एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है। तीन जिलों अजमेर, उदयपुर व जयपुर में बनाए गए 115 सेंटर पर 33 हजार कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड है।
.
परीक्षा सुबह 11 से शुरू हुई जो दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी। इसके लिए दस बजे तक प्रवेश दिया गया। सुबह नौ बजे से चेकिंग कर एन्ट्री दी गई। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे।
सबसे अधिक 75 सेंटर जयपुर में हैं। जहां 19 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स है। वहीं अजमेर के 27 केंद्रों पर 8 हजार, उदयपुर में 13 परीक्षा केंद्रों पर करीब 4800 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है।

पढें ये खबर भी…
पीटीआई-लाइब्रेरियन एग्जाम-मॉडल आंसर-की पर आज से दर्ज कराए आपत्ति:19 मई लास्ट डेट; सीनियर टीचर मैथ्स-साइंस के कैंडिडेट्स को भरना होगा डिटेल आवदेन फार्म

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 3, 5 एवं 6 मई 2025 को आयोजित पीटीआई एंड लाइब्रेरियन(संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के विषय- लाइब्रेरियन(प्रश्न पत्र प्रथम व द्वितीय), फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (प्रश्न पत्र प्रथम व द्वितीय) एवं जनरल स्ट्डीज ऑफ राजस्थान (प्रश्न पत्र तृतीय) की जारी की गई मॉडल आंसर-की पर आज से आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए लास्ट डेट 19 मई 2025 है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें CLICK