Recruitment for 171 posts in Neyveli Lignite Corporation; Vacancy for 51 posts of Junior Resident in AIIMS, Jodhpur | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: NLC में 171 पदों पर भर्ती, AIIMS जोधपुर में 51 वैकेंसी; NCERT की अंग्रेजी किताबों के नाम अब हिंदी में


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 171 Posts In Neyveli Lignite Corporation; Vacancy For 51 Posts Of Junior Resident In AIIMS, Jodhpur

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में 171 पदों पर भर्ती और AIIMS जोधपुर में 51 पोस्ट पर वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हिसार एयरपोर्ट पर किए गए नए टर्मिनल के शिलान्यास की और टॉप स्टोरी में जानकारी NCERT की इंग्लिश मीडियम की पाठ्यपुस्तकों को रोमन लिपि में हिंदी नाम देने की।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम मोदी ने हिसार एयरपोर्ट के टर्मिनल-टू भवन की आधारशिला रखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को हरियाणा के हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर अयोध्‍या के लिए कॉमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और फिर टर्मिनल-टू भवन की आधारशिला रखी।

PM मोदी ने मंच से बटन दबाकर हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया।

PM मोदी ने मंच से बटन दबाकर हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया।

  • ये नया टर्मिनल 410 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा।
  • इसमें मॉडर्न पैसेंजर टर्मिनल, एक डेडिकेटिड कार्गों फैसिलिटी और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की सुविधा होगी।
  • हिसार के बाद प्रधानमंत्री यमुनानगर पहुंचे।
  • यहां उन्होंने 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की यूनिट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया।
  • इसके अलावा भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 14 किलोमीटर के रेवाड़ी बाईपास सहित अनेक विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

2. निधि कैस्था लेम्बोर्गिनी इंडिया की प्रमुख बनीं ऑटोमोबिली लेम्बोर्गिनी ने 14 अप्रैल को निधि कैस्था को लेम्बोर्गिनी इंडिया का प्रमुख नियुक्त किया है।

निधि के पास हॉस्पिटैलिटी, एविएशन और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में 25 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है।

निधि के पास हॉस्पिटैलिटी, एविएशन और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में 25 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है।

  • निधि इस भूमिका में भारत में लेम्बोर्गिनी के सेल्स, मार्केटिंग और आफ्टर-सेल्स ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभालेंगी।
  • हाल ही में उन्होंने पोर्श इंडिया में रीजनल सेल्स एंड प्री-ओन्ड कार्स मैनेजर के रूप में काम किया, जहां उन्होंने सेल्स परफॉरमेंस और कस्टमर एंगेजमेंट में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल कीं।
  • उनकी लीडरशिप और स्ट्रैटेजिक अप्रोच ने पोर्श इंडिया के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में 171 पदों पर भर्ती

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) में जूनियर ओवरमैन सहित अन्य 171 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत कल 15 अप्रैल से हो रही है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी) : 69 पद
  • सिरदार (सिलेक्शन ग्रेड – 1) : 102

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • जूनियर ओवरमैन : माइनिंग इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) द्वारा जारी ओवरमैन योग्यता प्रमाणपत्र, प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र जरूरी
  • माइनिंग सरदार (चयन ग्रेड-I) : किसी भी विषय में डिप्लोमा या डिग्री, DGMS द्वारा जारी माइनिंग सरदार योग्यता प्रमाणपत्र होना चाहिए। DGMS से ओवरमैन योग्यता प्रमाणपत्र के साथ माइनिंग में डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

एज लिमिट :

  • अधिकतम 30 साल
  • अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छुट दी जाएगी।

फीस :

  • जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस (जूनियर ओवरमैन) : 595 रुपए
  • एससी/एसटी/ईएसएम (जूनियर ओवरमैन) : 295 रुपए
  • जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस (माइनिंग सरदार) : 486 रुपए
  • एससी/एसटी/ईएसएम (माइनिंग सरदार) : 236 रुपए

2. AIIMS, जोधपुर में जूनियर रेजिडेंट के 51 पदों पर भर्ती

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 16 अप्रैल को बुलाया जाएगा और इंटरव्यू 17 अप्रैल 2025 को होगा। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • NMC से एमबीबीएस की डिग्री
  • एनोटॉमी विभाग के लिए ह्यूमन एनोटॉमी में एमएससी
  • हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट के लिए एमबीए, एमएचए की डिग्री
  • 31 मार्च तक कंप्ल्सरी रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी की हो

एज लिमिट :

  • अधिकतम 30 साल
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जायेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • वॉक इन इंटरव्यू

सैलरी :

  • 56,100 रुपए प्रतिमाह

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. क्‍लासरूम में गोबर लीपने का वीडियो वायरल

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल का क्लास रूम की दीवारों पर गोबर का लेप लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला के मुताबिक यह रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है। उन्होंने खुद ही कॉलेज के शिक्षकों के साथ यह वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला ने बताया कि क्लास रुम को ठंडा रखने के लिए ये देसी तरीके अपनाए जा रहे हैं।

वीडियो में प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला ने बताया कि क्लास रुम को ठंडा रखने के लिए ये देसी तरीके अपनाए जा रहे हैं।

इसके बारे में प्रिंसिपल का कहना है यह एक रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो कॉलेज के एक फैकल्टी सदस्य की देखरेख में चल रहा है। रिसर्च फिलहाल प्रक्रिया में है और पूरा डेटा एक हफ्ते बाद साझा किया जाएगा।

डॉ. वत्सला ने कहा, ‘यह रिसर्च कॉलेज के पोर्टा कैबिन्स (एक प्रकार का कमरा) में की जा रही है। मैंने खुद एक कमरे की दीवार पर गोबर लगाया क्योंकि मिट्टी और गोबर जैसे प्राकृतिक चीजों को छूने में कोई हर्ज नहीं है। कुछ लोग बिना जानकारी के अफवाह फैला रहे हैं।’

प्रिंसिपल के अनुसार इस प्रोजेक्ट का नाम ‘पारंपरिक भारतीय ज्ञान का उपयोग करके थर्मल स्ट्रेस कंट्रोल का अध्ययन’ है।

2. NCERT ने इंग्लिश मीडियम किताबों का नाम हिंदी में दिया

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी NCERT के अपनी नई अंग्रेजी-माध्यम की पाठ्यपुस्तकों को रोमन लिपि में हिंदी नाम देने के चलते एक नई बहस छेड़ दी है। इनमें वे किताबें भी शामिल हैं जो अंग्रेजी सिखाने के लिए तैयार की गई हैं।

NCERT द्वारा नई अंग्रेजी-माध्यम की पाठ्यपुस्तकों को रोमन लिपि में हिंदी नाम दिया गया।

NCERT द्वारा नई अंग्रेजी-माध्यम की पाठ्यपुस्तकों को रोमन लिपि में हिंदी नाम दिया गया।

उदाहरण के लिए, कक्षा 6 की अंग्रेजी पाठ्यपुस्तक का नाम पहले ‘Honeysuckle’ था। अब इस किताब का नाम ‘Poorvi’ रखा गया है। यह एक हिंदी शब्द है, जिसका इंग्लिश में अर्थ है ‘ईस्टर्न (Eastern)’ और यह एक शास्त्रीय संगीत राग का नाम भी है।

इसी तरह, कक्षा 1 और 2 की पाठ्यपुस्तकों का नाम अब Mridang (मृदंग) रखा गया है और कक्षा 3 की पाठ्यपुस्तकों का नाम Santoor (संतूर) रखा गया है। दोनों ही भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों के नाम हैं।

हालांकि NCERT डायरेक्‍टर दिनेश सकलानी ने नाम की भाषा बदलने की कोई वजह नहीं बताई है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress