- Hindi News
- Career
- Recruitment For 493 Posts In Maharashtra Electricity Department, 309 Vacancies In Airport Authority; Uttarakhand Board Result Will Be Released On 19 April
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात महाराष्ट्र बिजली विभाग में निकली 493 पदों पर भर्ती और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 309 पोस्ट पर वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात देश के 52वें चीफ जस्टिस बनने जा रहे जस्टिस बीआर गवई की और टॉप स्टोरी में जानकारी DU के नए वीर सावरकर कॉलेज में हर एक कोर्स में दो सीटें रिजर्व रखने की घोषणा की।
करेंट अफेयर्स
1. जस्टिस बीआर गवई देश के 52वें चीफ जस्टिस होंगे भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस बीआर गवई के नाम की आधिकारिक सिफारिश की है। उनके नाम को मंजूरी के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेज दिया गया है। इसके साथ ही जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई का भारत का 52वां मुख्य न्यायाधीश बनना तय हो गया है।

जस्टिस गवई देश के दूसरे दलित CJI होंगे, उनसे पहले जस्टिस केजी बालाकृष्णन (2007) भारत के मुख्य न्यायाधीश बने थे।
- परंपरा है कि मौजूदा CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं, जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का आग्रह किया जाता है।
- मौजूदा CJI संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो रहा है।
- CJI खन्ना के बाद वरिष्ठता सूची में जस्टिस गवई का नाम है, इसलिए जस्टिस खन्ना ने उनका नाम आगे बढ़ाया है।
- जस्टिस गवई का कार्यकाल सिर्फ 7 महीने का होगा।

2. मीराबाई चानू IWLF के एथलीट आयोग की अध्यक्ष बनीं 15 अप्रैल को इंडियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को इंडियन वेट लिफ्टिंग फेडरेशन यानी IWLF के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया।

चानू ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर हैं। (फाइल फोटो)
- चानू के अलावा, दो बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले एस. सतीश कुमार को आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- दोनों का कार्यकाल 4 साल का होगा।
- चानू ने 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में महिलाओं के 49 किलो वर्ग में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर जीता था।
- उन्होंने साल 2013 में पिनांग कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका पहला खिताब था।
दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. महाराष्ट्र बिजली विभाग में 493 पदों पर निकली भर्ती
महाराष्ट्र राज्य विद्युत पारेषण कंपनी लिमिटेड (MAHATRANSCO) ने 493 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mahatransco.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :
- लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) : 260 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (CIVIL) : 134 पद
- अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) : 37 पद
- डिप्टी मैनेजर (Finance & Accounts) : 25 पद
- एडिशनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (CIVIL) : 18 पद
- डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (CIVIL) : 07 पद
- मैनेजर (Finance & Accounts) : 06 पद
- एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (CIVIL) : 04 पद
- सीनियर मैनेजर : 01 पद
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर : 01 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- पद के अनुसार ग्रेजुएशन की डिग्री, मास्टर डिग्री, सीए, आईसीडब्ल्यूए, एमबीए, एमकॉम, सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री, डिप्लोमा
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 57 साल
सिलेक्शन प्रोसेस :
- लिखित परीक्षा
- पर्सनल इंटरव्यू (पद के अनुसार)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सैलरी :
- पद के अनुसार 34,555 – 2,09,445 रुपए प्रतिमाह
फीस : लोअर डिवीजन क्लर्क, अपर डिवीजन क्लर्क :
- अन्य : 600 रुपए
- रिजर्व : 300 रुपए
- पीडब्ल्यूडी : नि:शुल्क
मैनेजर, सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर : 350 रुपए
असिस्टेंट जनरल मैनेजर:
- सभी उम्मीदवारों के लिए : 400 रुपए
2. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 309 पदों पर वैकेंसी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (जूनियर एग्जीक्यूटिव) के 309 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार 25 अप्रैल से आवेदन शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल्स :
- अनरिजर्व : 125 पद
- ईडब्ल्यूएस : 30 पद
- ओबीसी एनसीएल : 72 पद
- एससी : 55 पद
- एसटी : 27 पद
- कुल पदों की संख्या : 309
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से बीएससी/ बीटेक/ बीई/ बीएससी (फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ) पास किया हो।
एज लिमिट :
- अधिकतम 27 साल
- अधिकतम उम्र में कैटेगरी के अनुसार छूट दी जाएगी।
फीस :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 1000 रुपए
- एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ महिला/ अप्रेंटिस कर चुके उम्मीदवार : नि:शुल्क
सैलरी :
- 1 लाख 40 हजार रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बेसिस पर
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. DU के नए वीर सावरकर कॉलेज के सभी कोर्सेस की 2 सीटें रिजर्व होंगी
16 अप्रैल को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि उसके नए वीर सावरकर कॉलेज में हर एक कोर्स में नजफगढ़ के रोशनपुरा गांव के छात्रों के लिए दो सीटें रिजर्व रहेंगी। इनमें से एक सीट विशेष रूप से एक गर्ल स्टूडेंट के लिए रखी जाएगी, ताकि गर्ल्स एजुकेशन को बढ़ावा दिया जा सके।

DU के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने इसकी जानकारी दी। (फाइल फोटो)
यूनिवर्सिटी का कहना है कि ये उन ग्रामीणों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन दान में दी। ये नया कॉलेज डीयू के वेस्ट कैंपस से मात्र 5 मिनट की दूरी पर बनाया जा रहा है और इसके निर्माण पर लगभग 140 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
2. 19 अप्रैल को जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, जिसे उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद भी कहते हैं, आगामी 19 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करेगा।

रिजल्ट सुबह करीब 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे।
रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके रिजल्ट देख सकेंगे।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…