- Hindi News
- Career
- Recruitment For 56 Posts In Bihar Staff Selection Commission; Vacancy For 179 Posts In NMDC; NEET PG Registration Starts Today
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में 56 पदों पर भर्ती और नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में 179 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात BRICS कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक की और टॉप स्टोरी में जानकारी NEET PG एग्जाम के एप्लिकेशन शुरू होने की।
करेंट अफेयर्स
1. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान BRICS कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में शामिल
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज, 17 अप्रैल को ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में शामिल हो रहे हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
- BRICS कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक ब्राजील के ब्रासीलिया में हो रही है।
- इस बैठक का विषय- ‘ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग, नवाचार और न्यायसंगत व्यापार के माध्यम से समावेशी और सतत कृषि को बढ़ावा देना’ है।
- बैठक में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया, इंडोनेशिया और ईरान सहित ब्रिक्स सदस्य देशों के कृषि मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
2. जस्टिस अरुण पाली जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने
जस्टिस अरुण पाली ने 16 अप्रैल को जम्मू में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में हुआ।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (बाएं) ने जस्टिस अरुण पाली (दाएं) को शपथ दिलाई।
- जस्टिस पाली ने कॉमर्स में ग्रेजुएट हैं और 1988 में चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री हासिल की है।
- उन्हें 1 सितंबर 2004 को पंजाब राज्य के लिए एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया था और ये पद उन्होंने मार्च 2007 तक संभाला।
- इसके बाद उन्हें 28 दिसंबर 2013 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में प्रमोट किया गया। वे 31 मई, 2023 से हरियाणा स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में कार्य कर रहे हैं।
- साथ ही, उन्हें 31 अक्टूबर 2023 को नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) की गवर्निंग बॉडी के मेंबर के रूप में भी नॉमिनेट किया गया था, जिसका टेन्योर 2 साल का है।
दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में 56 पदों पर भर्ती
बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से 56 से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती केवल पूर्व सैनिकों के लिए निकाली गई है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- 12वीं के साथ कंप्यूटर ऑपरेशन और टाइपिंग की नॉलेज होनी चाहिए।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 21 साल
- अधिकतम : 57 साल
- ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
- उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।
फीस :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 540 रुपए
- एससी, एसटी, पीएच : 135 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम के बेसिस पर
सैलरी :
- लेवल- 3 के अनुसार
2. नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में 179 भर्ती
नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) ने 179 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nmdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 8 से 18 मई तक इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- B.Tech/B.E., डिप्लोमा और ITI पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
एज लिमिट :
- जारी नहीं
सिलेक्शन प्रोसेस :
- इंटरव्यू बेसिस पर
सैलरी :
- जारी नहीं
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. NEET PG एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
NEET PG एग्जाम के लिए आज 17 अप्रैल से आवेदन शुरू हो गए हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS ) ने 16 अप्रैल को नेशनल एलिजिबलिटी एंट्रेस टेस्ट यानी NEET PG रजिस्ट्रेशन का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था।
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 मई को रात 11:55 बजे तक है। NEET PG परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT मोड में दो शिफ्ट में होगी।

2. महाराष्ट्र में 5वीं कक्षा तक के लिए हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा किया गया
महाराष्ट्र स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 16 अप्रैल को पहली से 5वीं कक्षा तक के लिए हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बना दिया है। ये नियम मराठी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों के स्कूलों पर लागू होगा।

NEP 2020 की थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी के तहत ये फैसला लिया गया है
अभी तक कक्षा 1 से 4 तक केवल दो भाषाएं- मराठी और अंग्रेजी अनिवार्य रूप से पढ़ाई जाती थीं। इसे नेशनल एजुकेशन पॉलिसी यानी NEP 2020 के अनुरूप तैयार किए गए स्कूल एजुकेशन के नए करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत लागू किया गया है।
3. बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल में 19,838 भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी
बिहार में पुलिस कॉन्स्टेबल के 19,838 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। कैंडिडेट्स अब 25 अप्रैल 2025 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इससे पहले बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल थी।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना चाहिए।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…