Recruitment for 8,148 posts in Rajasthan Police; Vacancy for 10th pass in Bihar; Provisional answer key of CUET PG Exam 2025 released | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: सरकारी नौकरी के मौके; 12वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल के 8,148 पद, बिहार में 10वीं पास के लिए वैकेंसी


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 8,148 Posts In Rajasthan Police; Vacancy For 10th Pass In Bihar; Provisional Answer Key Of CUET PG Exam 2025 Released

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 8,148 पदों पर भर्ती और बिहार आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर की 33 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात बिहार में भारतीय वायुसेना के एयरोबेटिक एयर शो कार्यक्रम के समापन की और टॉप स्टोरी में जानकारी CUET PG एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की जारी होने की।

करेंट अफेयर्स

1. भारत और सऊदी के बीच 4 MOUs साइन हुए

23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की राजकीय यात्रा को बीच में ही रोककर भारत लौट आए हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने यह फैसला किया।

PM मोदी के दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने की तस्वीर। वे कल ही क्राउन प्रिंस सलमान के न्योते पर सऊदी पहुंचे थे।

PM मोदी के दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने की तस्वीर। वे कल ही क्राउन प्रिंस सलमान के न्योते पर सऊदी पहुंचे थे।

  • यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस सलमान और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई।
  • बैठक में दोनों देशों के बीच स्पेस, हेल्थ, डिफेंस और एंटी-डोपिंग सेक्टर्स सहित 4 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
  • साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने के लिए बनाई गई स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसिल की समितियों की संख्या 2 से बढ़ाकर 4 कर दी गई है।
  • यात्रा के दौरान भारत और सऊदी ने एनर्जी, डिफेंस, ट्रेड, इन्वेस्टमेंट और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की। साथ ही, इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर के प्रोग्रेस पर भी चर्चा हुई।

2. बिहार में वायुसेना के एयरोबेटिक एयर शो का समापन

23 अप्रैल बिहार के पटना में गंगा नदी के किनारे भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम के एयरोबेटिक एयर शो कार्यक्रम का समापन हुआ। ये सूर्य किरण टीम के एयरोबेटिक एयर शो के प्रदर्शन का दूसरा और अंतिम दिन था।

इस एयर शो के दौरान नौ ट्रेनर जेट विमानों से हवाई करतब और कलाबाजी दिखाई गई। साथ ही, पैराग्लाइडिंग टीम ने भी अपने हवाई करतब दिखाए।

इस एयर शो के दौरान नौ ट्रेनर जेट विमानों से हवाई करतब और कलाबाजी दिखाई गई। साथ ही, पैराग्लाइडिंग टीम ने भी अपने हवाई करतब दिखाए।

  • ये कार्यक्रम बिहार के भोजपुर में 1857 की क्रांति के स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह के शौर्य दिवस विजयोत्सव के अवसर पर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया।
  • बाबू कुंवर सिंह ने अपनी छोटी सी पलटन के साथ ब्रिटिश सेनाओं को हराया था और बिहार के जगदीशपुर, आरा और दानापुर में उनके गढ़ और आधिपत्य वाले क्षेत्रों पर फिर से कब्जा कककर लिया था।
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज एयर शो का औपचारिक उद्घाटन किया।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 8,148 पदों पर भर्ती

राजस्थान पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल के 8,148 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 28 अप्रैल से की जाएगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 12वीं पास
  • देवनागरी लिपि में हिंदी लेखन का व्यावहारिक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
  • कॉन्स्टेबल ड्राइवर के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 23 साल
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट (PET / PST)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

फीस :

  • सामान्य / ओबीसी : 600 रुपए
  • एससी / एसटी / आर्थिक रूप से कमजोर : 400 रुपए

सैलरी :

  • पे मैट्रिक्स लेवल – 5 के अनुसार

2. बिहार आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर के 33 पदों पर भर्ती

बिहार आंगनवाड़ी की ओर से पश्चिम जिला चंपारण के लिए सुपरवाइजर के 33 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट westchamparan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 10वीं पास
  • पश्चिम जिला चंपारण की स्थायी महिला निवासी ही आवेदन कर सकती हैं।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 45 साल

सैलरी :

  • 27,500 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेरिट लिस्ट के बेसिस पर

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. CUET PG 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 22 अप्रैल को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर CUET PG 2025 की आंसर की जारी कर दी है। इसके साथ ही, NTA ने CUET PG 2025 की स्टूडेंट्स रिस्पॉन्स शीट भी जारी की है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स आंसर की से संतुष्ट नहीं है, वे इसे चैलेंज भी कर सकते हैं।

NTA ने CUET PG एग्जाम 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी की है।

NTA ने CUET PG एग्जाम 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी की है।

कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ से आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

आंसर की पर ऑब्‍जेक्‍शन के लिए, प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपए शुल्क देना होगा, जो वापस नहीं किए जाएंगे। 22 अप्रैल से 24 अप्रैल को रात्रि 12 बजे तक कैंडिडेट्स अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

CUET PG एग्जाम 13 मार्च से 1 अप्रैल के बीच हुआ था। 157 विषयों के लिए हुई इस परीक्षा में तकरीबन 4 लाख 12 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

2. जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग के 32 कैंडिडेट्स UPSC CSE 2024 में सिलेक्ट

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) से कोचिंग और ट्रेनिंग लेने वाले 32 कैंडिडेट्स ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता हासिल की। RCA से कुल 78 कैंडिडेट्स ने इंटरव्यू में हिस्सा लिया था, जिनमें से 32 का फाइनल सिलेक्शन हुआ।

JMI की रेजिडेंशियल कोचिंग से UPSC CSE में सिलेक्ट हुए कुल 32 कैंडिडेट्स में से 12 महिलाएं शामिल हैं।

JMI की रेजिडेंशियल कोचिंग से UPSC CSE में सिलेक्ट हुए कुल 32 कैंडिडेट्स में से 12 महिलाएं शामिल हैं।

जामिया की RCA से पढ़ने वाले अल्फ्रेड थॉमस की ऑल इंडिया रैंक 33 है। वहीं, इरम चौधरी ने ऑल इंडिया रैंक 40 हासिल की है।

इन 32 सिलेक्टेड कैंडिडेट्स में से कुछ को उनकी रैंकिंग और विकल्पों के अनुसार IAS और IPS सेवाएं मिलने की संभावना है। वहीं, शेष उम्मीदवारों को IRS, ऑडिट एंड अकाउंट सर्विसेस, IRTS और ग्रुप-ए की अन्य दूसरी सर्विसेस मिल सकती हैं।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress