- Hindi News
- Career
- Recruitment For 994 Posts In National Mineral Development Corporation; Applications Start From May 25,
49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

द नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) ने 995 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार nmdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
बीएससी की डिग्री, डिप्लोमा, आईटीआई पास
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 30 साल
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लोगों को 5 साल की छूट मिलेगी।
- अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर (OBC) को 3 साल की छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
- शारीरिक योग्यता परीक्षण या ट्रेड टेस्ट
फीस :
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन, विभागीय उम्मीदवार : नि:शुल्क
- अन्य : 150 रुपए
स्टाइपेंड : शुरुआती 6 महीने तक : 18,500 – 19,500 रुपए प्रतिमाह सैलरी : 6 महीने बाद : 31,850 – 35,040
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- हालिया पासपोर्ट साइज फोटो
- मैट्रिकुलेशन (10वीं) सर्टिफिकेट
- योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र
- जाति या श्रेणी प्रमाण पत्र (जैसा लागू हो)
- विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- स्कैन किए गए सिग्नेचर
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट nmdc.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर “रजिस्ट्रेशन फॉर न्यू यूजर्स” के लिंक पर क्लिक करें।
- नाम और अन्य जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें।
- यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके साइन इन करें।
- फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
बिहार में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती; एज लिमिट 37 साल, सैलरी 1 लाख 42 हजार तक

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना में सहायक अनुभाग अधिकारी (असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर) के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए रिटायरमेंट की अधिकतम उम्र 60 साल तय की गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 23 जून तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
गुजरात में ट्रेसर के 245 पदों पर निकली भर्ती; सैलरी 63 हजार से ज्यादा, फीस 100 रुपए

गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 245 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 जून तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें