- Hindi News
- Career
- Recruitment In Maharashtra State Co operative Bank; Age Limit 40 Years, Salary More Than 80 Thousand
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (MSC) ने आईटी स्पेशलाइज्ड ऑफिसर की वैकेंसी निकाली है।उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट mscbank.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती सिर्फ महाराष्ट्र निवासियों के लिए है। आवेदन करने समय मूल निवासी प्रमाण पत्र पेश करना जरूरी होगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस या इसके समकक्ष बीई, बीटेक की डिग्री
- कुछ वैकेंसी के लिए CISA, CISSP, ITIL-4, or Oracle Java और संबंधित क्षेत्र में 3 से 7 साल का अनुभव होना चाहिए
एज लिमिट :
पद के अनुसार 35 – 40 साल
सैलरी :
पद का नाम | सैलरी |
मैनेजर | 81,860 रुपए प्रतिमाह |
जॉइंट मैनेजर | 69,590 रुपए प्रतिमाह |
असिस्टेंट मैनेजर | 65,800 रुपए प्रतिमाह |
सिलेक्शन प्रोसेस :
इंटरव्यू के बेसिस पर
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट mscbank.com पर जाएं।
- मेन्यू पर “करियर” विकल्प चुनें।
- महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक भर्ती 2024 पर क्लिक करें।
- मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस जमा करें।
फॉर्म भरकर इस पते पर भेज दें :
द डिप्टी जनरल मैनेजर (O.S.D.) HRD&M विभाग महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई सर विट्ठलदास ठाकरे स्मृति भवन 9, महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स लेन फोर्ट, मुंबई – 400 001 पोस्ट बॉक्स नंबर – 472
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में 171 पदों पर भर्ती; कल से शुरू आवेदन, सैलरी 1 लाख 10 हजार तक

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) में डेढ़ सौ से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत कल यानी 15 अप्रैल से हो रही है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 14 मई तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
UPSC ने इंजीनियर सहित 111 पदों पर निकाली भर्ती; एज लिमिट 40 साल, फीस 25 रुपए

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 111 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 1 मई तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें