राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पीटीआई एंड लाइब्रेरियन(संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के विषय- लाइब्रेरियन( प्रथम व द्वितीय), फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (प्रथम व द्वितीय) एवं जनरल स्ट्डीज ऑफ राजस्थान (तृतीय) की जारी की गई मॉडल आं
.
आपत्तियां आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही दर्ज करानी होगी। इन परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाईन ही भरना होगा। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियां केवल ऑनलाईन ही प्रस्तुत करें। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। ऑनलाईन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 734055755 पर संपर्क कर सकते हैं।

सीनियर टीचर भर्ती: मैथ्स-साइंस के कैंडिडेट्स भरें डिटेल आवेदन फार्म
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए गणित एवं विज्ञान विषय की विचारित सूचियों में सफल अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन भरने का प्रोसेस आज से शुरू हो गया है। लास्ट डेट 25 मई 2025 (रात्रि 11.59) तक है। अभ्यर्थियों को अपने एसएसओ आईडी से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर ‘माय रिक्रूटमेंट-डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रूटनी’ के तहत आवेदन करना होगा।
आवेदन पत्र भरने के बाद अभ्यर्थियों को इसकी दो प्रतियां प्रिंट कर संभाल कर रखनी होंगी। संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित तिथि और स्थान पर इन प्रतियों के साथ सभी मूल दस्तावेज और स्व-सत्यापित प्रतियां लेकर उपस्थित होना आवश्यक होगा। दस्तावेजों की जांच विभाग द्वारा की जाएगी, जिसकी सूचना विभाग द्वारा ही दी जाएगी।
आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को अलग से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी। निर्धारित तिथि पर दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को अपात्र माना जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग द्वारा आयोग को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आयोग परिणाम जारी करेगा और चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए विभाग को भेजे जाएंगे।