36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रेलवे में 18,799 असिस्टेंट लोको पायलट यानी ALP की भर्ती के लिए CBT II का नया शेड्यूल जारी हो गया है। ये एग्जाम पहले 19 और 20 मार्च को होना था। रेलवे बोर्ड ने एग्जाम से ठीक पहले इसे पोस्टपोन करने का नोटिस जारी किया था। अब इसकी नई डेट जारी हुई है। परीक्षा 2 और 6 मई को होगी।
रीएग्जाम में 2 तरह के कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं-
- ऐसे कैंडिडेट्स जिनका एग्जाम 19 मार्च को होना था मगर सेंटर पर एग्जाम नहीं हो पाया।
- ऐसे कैंडिडेट्स जिनका एग्जाम 19 मार्च की सेंकेंड शिफ्ट और 20 मार्च की पहली शिफ्ट में होना था।
इन 2 तरह के कैंडिडेट्स के अलावा, जिन कैंडिडेट्स का एग्जाम 19 मार्च को पूरा हो चुका है, उन्हें रीएग्जाम में शामिल होने की जरूरत नहीं है।
रिपोर्टिंग टाइम पर टेस्ट सेंटर पहुंचना जरूरी जो कैंडिडेट्स रीएग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे अपनी शिफ्ट के अनुसार तय रिपोर्टिंग टाइम पर एग्जाम सेंटर पहुंचें।
- पहली शिफ्ट के लिए – सुबह 7:30 बजे
- दूसरी शिफ्ट के लिए – दोपहर 12:30 बजे
कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले, और एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।
18,799 ALP पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के लिए सभी जोन को मिलाकर कुल 18,799 ALP पदों को भरा जाएगा। इससे पहले RRB ने इस भर्ती के लिए 5,696 पद जारी किए थे।

सिलेक्शन प्रोसेस:
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
- सीबीटी-2
- कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन
जरूरी डॉक्यूमेंट्स:
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री
- उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर
- जाति प्रमाण पत्र (रिजर्व कैटेगरी के लिए)
- उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
एग्जाम पैटर्न :
- सीबीटी-1 और सीबीटी-2 दोनों में निगेटिव मार्किंग होगी।
- हर गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
- एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी।
रीशेड्यूल नोटिस यहां चेक कर सकते हैं
ये खबरें भी पढ़ें… बिहार में 1711 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 8 अप्रैल से शुरू आवेदन, बिना एग्जाम के सिलेक्शन

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां बिहार के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में विभिन्न विभागों के लिए की जाएंगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…