Sai Sudarshan became the top scorer of IPL 2025 Check Complete Profile | IPL 2025 के टॉप स्‍कोरर बने साई सुदर्शन: क्रिकेट के लिए कॉलेज छोड़ा, बिना कोच के क्रिकेट सीखा, जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल


  • Hindi News
  • Career
  • Sai Sudarshan Became The Top Scorer Of IPL 2025 Check Complete Profile

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार को IPL 2025 में गुजरात बनाम दिल्‍ली के मुकाबले को चेन्‍नई के साई सुदर्शन ने खास बनाया। सुदर्शन के नाबाद शतक ने उन्‍हें न सिर्फ टूर्नामेंट का टॉप स्‍कोरर बनाया, बल्कि कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। उन्होंने अब तक 11 पारियों में 509 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।

सुदर्शन का पूरा नाम ‘भद्राज साई सुदर्शन’ है। 15 अक्‍टूबर, 2001 को तमिलनाडु के अंतराष्‍ट्रीय एथलीट भद्राज आर और स्‍टेट वॉलीबॉल खिलाड़ी उषा भद्राज के घर साई का जन्‍म हुआ। घर में स्‍पोर्ट्स और एथलेटिक्‍स के माहौल के चलते साई ने जल्‍दी ही तय कर लिया कि उन्‍हें खेलों में ही करियर बनाना है।

बिना कोच के ली शुरुआती ट्रेनिंग

स्‍कूल के दिनों में साई का रुझान क्रिकेट की तरफ हो गया। माता-पिता ने भी उन्‍हें पूरा सपोर्ट किया। साई स्‍कूल और दूसरे लोकल टूर्नामेंट्स में खेलने लगे। उन्‍होंने कोई प्रोफेश्‍नल कोचिंग नहीं ली। यूट्यूब पर देख तकनीक सीखी। एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया कि वो वीडियो से सीखते और मिरर में देखकर शॉट्स की प्रैक्टिस करते।

क्रिकेट के लिए कॉलेज छोड़ा

साल 2019 में 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद साई ने चेन्‍नई के विवेकानंद कॉलेज में B.Com. में दाखिला लिया। इसी दौरान वो तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन लीग के लिए खेलने लगे। सेकेंड ईयर में ही उन्‍हें महसूस हुआ कि कॉलेज के साथ क्रिकेट खेलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में उन्‍होंने कॉलेज बीच में छोड़ दिया और क्रिकेट खेलने लगे।

IPL 2025 में टॉप स्‍कोरर हैं

साई सुदर्शन मौजूदा IPL के सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। वो 12 मैच में 617 रन बनाकर नंबर 1 पर हैं। साई की टीम गुजरात टाइटंस प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है। टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून को होना है।

————-

ये खबरें भी पढ़ें…

अब मद्रास हाईकोर्ट ने NEET का रिजल्ट रोका: चेन्नई के सेंटर पर भी इंदौर की तरह बिजली जाने का मामला, 2 जून तक मांगा NTA से जवाब

इंदौर के बाद बिजली गुल होने से NEET UG 2025 एग्जाम देने में समस्या का मामला चेन्नई में भी सामने आया है। 13 कैंडिडेट्स ने मद्रास हाईकोर्ट में इसे लेकर याचिका दायर की है। शुक्रवार को मद्रास हाईकोर्ट ने NEET 2025 के रिजल्ट पर रोक लगा दी है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress