School lecturer-coach exam from June 23, date schedule decided | स्कूल लेक्चरर-कोच एग्जाम 23 जून से, डेट शेड्यूल डिसाइड: 4 ग्रुप में होगी; 2202 पदों के लिए 6 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने किए आवेदन – Ajmer News


राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से स्कूल लेक्चरर एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 का विषयवार विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। 2202 पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए प्रदेश के 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

.

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए इस परीक्षा को चार समूहों में कराने का निर्णय लिया गया है। यह भर्ती परीक्षा 23 जून से 4 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

जानिए-कब किसका एग्जाम

ग्रुप-ए में 5 विषय सम्मिलित किए गए हैं। इन विषयों के अभ्यर्थियों के लिए जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा का आयोजन 23 जून 2025 को प्रातः 10 से 11.30 बजे तक किया जाएगा।

  • हिंदी – 23 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • ज्योग्राफी – 24 जून 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • इंग्लिश – 24 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • संस्कृत – 25 जून 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • गणित – 25 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक

ग्रुप-बी में 14 विषय सम्मिलित किए गए हैं। इन विषयों के अभ्यर्थियों के लिए जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा का आयोजन 26 जून 2025 को प्रातः 10 से 11.30 बजे तक किया जाएगा।

  • राजनीति विज्ञान – 26 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • हिस्ट्री – 27 जून 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • बायोलॉजी – 27 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • केमिस्ट्री – 28 जून 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • कॉमर्स – 28 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • फिजिक्स – 29 जून 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • सोशियोलॉजी – 29 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • इकोनॉमिक्स – 30 जून 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • उर्दू – 30 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • पंजाबी – 30 जून 2025 – दोपहर 2.30 से26 5.30 बजे तक
  • ड्राइंग – 1 जुलाई 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • होम साइंस – 1 जुलाई 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • राजस्थानी – 2 जुलाई 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • म्यूजिक – 2 जुलाई 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक

ग्रुप-सी के अन्तर्गत 3 जुलाई 2025 को फिजिकल एजुकेशन विषय के पदों के लिए प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान की परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं प्रश्न-पत्र द्वितीय फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ग्रुप-डी के अन्तर्गत 4 जुलाई 2025 को कोच के पदों हेतु प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान की परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 से 11.30 बजे तक एवं द्वितीय प्रश्न-पत्र ( कोच-ः फुटबॉल, हॉकी, खो-खो एवं रेसलिंग) की परीक्षा आयोजन दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक किया जाएगा।

जनसंपर्क अधिकारी एग्जाम-कल से दर्ज कराएं आपत्ति

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जनसंपर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 की मॉडल उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

  • आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन 17 मई 2025 को किया गया था। यदि किसी भी अभ्यर्थी को मॉडल उत्तरकुंजी पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 28 से 30 मई 2025 को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है। प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रूपए शुल्क रखा गया है। ऑनलाईन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।

पढें ये खबर भी…

राजस्थान बोर्ड एग्जाम कॉपी जांच में लापरवाही, 4 टीचर सस्पेंड:शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश; अलवर के दो व डीडवाना-कुचामन के दो

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कॉपियां जांचने में लापरवाही करने पर चार टीचर को सस्पेंड कर दिया। शिक्षा निदेशालय बीकानेर के डायरेक्टर आशीष मोदी ने यह आदेश जारी किया। दो टीचर अलवर व दो टीचर डीडवाना कुचामन के है। पूरी खबर पढे़े…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress