School lecturer recruitment, Sanskrit education department will do counseling | स्कूल ​​​​​​​लेक्चचर भर्ती, संस्कृत शिक्षा विभाग करेगा काउंसिलिंग: राजनीति विज्ञान-साहित्य की लिस्ट में शामिल कैंडिडेट्स कल से भरें डिटेल फार्म – Ajmer News



राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा-2024 के राजनीति विज्ञान, साहित्य विषयों की जारी की गई प्रोविजनल लिस्ट में शामिल कैंडिडेट्स कल से विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकेंगे। आयोग की ओर से अलग-अलग विषय के लिए ऑनलाइन विस्तृत

.

शुरुआत व्याकरण व अंग्रेजी विषय से की गई। इनके आवेदन 29 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे। 28 अप्रैल से 4 मई तक राजनीति विज्ञान व साहित्य विषय के अभ्यर्थियों के लिए लिंक खोला जाएगा। अंतिम चरण में 29 अप्रैल से 5 मई तक यजुर्वेद व इतिहास विषय के अभ्यर्थियों के लिए लिंक खोला जाएगा। इन पदों के लिए काउंसलिंग का आयोजन संस्कृत शिक्षा विभाग करेगा।

संस्कृत शिक्षा विभाग करेगा दस्तावेज की जांच

परीक्षा के बाद आयोग द्वारा व्याकरण तथा अंग्रेजी की 16 अप्रैल, राजनीति विज्ञान व साहित्य की 21 अप्रैल तथा यजुर्वेद व इतिहास की 22 अप्रैल 2025 को विचारित सूचियां जारी की गई थीं। विचारित सूचियों में अस्थाई रूप से सम्मिलित किए गए सभी अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया है कि उनके विस्तृत आवेदन-पत्र व दस्तावेज की जांच संबंधित विभाग (संस्कृत शिक्षा विभाग) द्वारा ही की जाएगी।

ऐसे में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने व सबमिट करने के बाद प्रिंट ऑप्शन पर जाकर सम्पूर्ण विस्तृत आवेदन पत्र को 2 प्रतियों में प्रिंट कर अपने पास संभाल कर रखें। संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर की सूचना के अनुसार निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) मय समस्त मूल दस्तावेज व स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होंगे। इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा ही उचित माध्यम से अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचित किया जाएगा। आयोग द्वारा अलग से कोई सूचना अभ्यर्थियों को प्रेषित नहीं की जाएगी।

विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थी को अपात्र मानते हुए परिणाम में विचारित नहीं किया जाएगा। संबंधित विभाग से दस्तावेज जांच-सत्यापन उपरांत, पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग द्वारा आयोग को भेजी जाएगी, जिसके बाद आयोग द्वारा परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग को भेजे जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress