Students dissatisfied with CBSE 12th result can apply from tomorrow | CBSE 12वीं रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स करें कल से अप्लाई: 10वीं के लिए 27 से आवेदन; इस बार पहले आंसर-बुक की कॉपी मिलेगी – Ajmer News



केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 10वीं व 12वीं एग्जाम के रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स अपनी जांची गई आंसर-बुक की फोटोकॉपी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। बता दें कि सीबीएसई ने 12वीं व 10वीं का

.

  • 12 वीं के स्टूडेंट्स कल यानी 21 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 27 मई होगी। प्रति विषय 7 सौ रुपए शुल्क देय होगा। इसी तरह 28 मई से 3 जून के बीच ऐसे विद्यार्थी अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। अंकों के सत्यापन के लिए प्रति विषय 500 रुपए तथा पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न सौ रूपए का शुल्क देय होगा। थ्योरी पार्ट में ही पुनर्मूल्यांकन की अनुमति होगी।
  • इसी तरह 10वीं के स्टूडेंट्स आंसर बुक की फोटोकॉपी लेने के लिए 27 मई से आवेदन कर सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 2 जून होगी। प्रति उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए 5 सौ रुपए शुल्क देना होगा। ऐसे विद्यार्थी 3 से 7 जून तक अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। अंकों के सत्यापन के लिए प्रति विषय 5 सौ रूपए तथा पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न सौ रूपए का शुल्क देना होगा। थ्योरी पार्ट में ही पुनर्मूल्यांकन की अनुमति होगी।

अधिक जानकारी के लिए करें यहां क्लिक

रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए आवेदन प्रोसेस में बदलाव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए आवेदन प्रोसेस में बदलाव किया है। इस साल स्टूडेंट्स पहले जंची हुई उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकेंगे और दूसरे चरण में मार्क्स वैरिफिकेशन या रिचैकिंग या दोनों करा सकेंगे।

अब तक ये थी व्यवस्था

  • वर्तमान प्रणाली के तहत विद्यार्थियों को पहले चरण में अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता था।
  • दूसरे चरण में जंची उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने तथा तीसरे चरण में वह पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करता है।
  • इस प्रणाली में पहले चरण के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार अगले चरण के लिए पात्र हो जाता है।

अब ये कर दिया बदलाव

  • इस साल बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया के क्रम को बदल दिया है। नई प्रणाली के लागू होने से विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन से पहले अपनी जंची उत्तरपुस्तिका देख सकेंगे और उत्तरपुस्तिका में उन्हें दिए गए अंकों, विशिष्ट टिप्पणियों और की गई किसी भी त्रुटि के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
  • इसके बाद भी उसे जरूरी लगे तो वह अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन या दोनों के लिए आवेदन कर सकता है।

Topics:



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress