UPSC CDS II Final Result Declared | UPSC CDS II फाइनल रिजल्ट जारी: 574 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन; डेट ऑफ बर्थ, क्वालिफिकेशन के बेसिस पर फाइनल रिजल्ट होगा तैयार


27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस यानी CDS 2 एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

इस बार इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी और एयरफोर्स एकेडमी के लिए 574 कैंडिडेट्स को सिलेक्ट किया गया है। इसमें 510 मेल कैंडिडेट्स और 64 फीमेल कैंडिडेट्स को सिलेक्ट किया गया है।

CDS 2 2024 में सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट यहां चेक करें

अकादमी (चेन्नई) 122वें अल्प सेवा कमीशन पाठ्यक्रम (NT) (पुरुषों के लिए) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (चेन्नई) 36वें अल्प सेवा कमीशन महिला (नॉन टेक्निकल) में एडमिशन के लिए एलिजिबल होंगे।

सितंबर में हुआ था एग्जाम

CDS 2 2024 का एग्जाम सितंबर 2024 में हुआ था। कमिशन ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए 2534, इंडियन नेवल एकेडमी के लिए 900 और एयरफोर्स एकेडमी के लिए 613 कैंडिडेट्स को रिकमेंड किया था। हालांकि इसमें से 574 कैंडिडेट्स को ही सिलेक्ट किया गया है।

जिन कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है, उन्हें अब जल्द ही जॉइनिंग लेटर्स अलॉट किए जाएंगे। इसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए इन सेंटर्स पर जाना होगा।

  • आर्मी कैडेट्स- IMA देहरादून
  • नेवल कैडेट्स- INA एजिमाला
  • एयरफोर्स कैडेट्स- AFA हैदराबाद

मेरिट लिस्ट में कैंडिडेट्स के मेडिकल रिजल्ट को शामिल नहीं किया गया है। सभी कैंडिडेट्स का फाइनल रिजल्ट अब उनकी जन्म तारीख और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बेसिस पर तैयार किया जाएगा।

एजुकेशन की ये खबर भी पढ़ें…

JEE Main पेपर 2 के रिजल्‍ट जारी:B.Arch, BPlanning में 5 स्‍टूडेंट्स को मिला 100 स्‍कोर; प्रथम प्रजापति बने टॉपर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने JEE Main पेपर 2 के फाइनल स्‍कोर्स जारी कर दिए हैं। पेपर 2A बैचलर्स ऑफ आर्किटेक्‍चर (BArch) जबकि पेपर 2B बैचलर्स ऑफ प्‍लानिंग (BPlannning) के लिए लिया जाता है। जो कैंडिडेट्स एग्‍जाम में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress