- Hindi News
- Career
- UPSC NDA, NA I Result Released Check Direct Link To Download Here
21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) और नेवल अकादमी (NA) I का लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आज 28 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार NDA, NA I परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
इसके साथ ही कंबाइंड डिफेंस सर्विस यानी UPSC CDS 2025 परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया गया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

NDA के जरिए भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती की मदद से 406 रिक्तियां भरी जानी हैं। वहीं, CDS भर्ती परीक्षा के माध्यम से 457 रिक्तियां भरी जानी हैं।
चयनित उम्मीदवारों को देना होगा SSB इंटरव्यू
रिजल्ट में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं जो चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी SSB इंटरव्यू के लिए चुने गए हैं। कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर ही SSB इंटरव्यू के लिए लोकेशन की चॉइस भरनी होगी।
13 अप्रैल को हुई थी NDA,NA परीक्षा
UPSC ने NDA,NA I परीक्षा 13 अप्रैल को आयोजित की थी। इस परीक्षा के लिए लगभग 6 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से लगभग 2.5 लाख उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा के बाद लगभग 9,000 उम्मीदवारों ने SSB इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई किया है। पूरे चयन प्रोसेस के बाद 406 उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन होगा।
UPSC NDA, NA I रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
ये खबरें भी पढ़ें…
JNU स्टूडेंट्स यूनियन प्रेसिडेंट बने नितीश कुमार: कोरोना में ‘Reopen JNU’ आंदोलन किया, 16 दिन भूख हड़ताल की; जानें कंप्लीट प्रोफाइल

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी JNU के स्टूडेंट्स यूनियन के चुनाव में नितीश कुमार ने प्रेसिडेंट पद पर जीत हासिल की है। नितीश कुमार ने 1,702 वोट पाकर ABVP की शिखा स्वराज को हराया, जिन्हें 1,430 वोट मिले। वह आइसा-डीएसएफ (AISA-DSF) गठबंधन के उम्मीदवार थे। पूरी खबर पढ़ें…