Vacancy for 120 posts in MPPSC Food Corporation, Recruitment in National High Speed Rail Corporation; Offline admission started in KVS | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: MPPSC फूड कॉर्पोरेशन में 120 वैकेंसी; नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन में 71 भर्तियां; KVS में ऑफलाइन एडमिशन शुरू


  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For 120 Posts In MPPSC Food Corporation, Recruitment In National High Speed Rail Corporation; Offline Admission Started In KVS

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार आज टॉप जॉब्स में बात MPPSC में फूड कॉर्पोरेशन के 120 पदों पर वैकेंसी की और NHSRCL में जूनियर टेक्निकल मैनेजर समेत अन्य के 71 पदों पर आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में बात INSV तारिणी के यात्रा के आखिरी पॉइंट केपटाउन पहुंचने की और टॉप स्टोरी में बात KVS में क्लास 2 से 12 तक के ऑफलाइन एडमिशन शुरू होने की।

करेंट अफेयर्स

1. INSV तारिणी अपने आखिरी पॉइंट केप टाउन पहुंचा

भारतीय नौसेना का नौकायन पोत INSV तारिणी 1 अप्रैल को अपनी जलयात्रा अभियान के आखिरी पड़ाव में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन पहुंच गया है।

अभियान नाविका सागर परिक्रमा-2 को 2 अक्तूबर 2024 को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश. के त्रिपाठी ने गोवा से हरी झंडी दिखाई थी।

लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए की लीडरशिप में मिशन का टारगेट 23,400 समुद्री मील (43,300 किमी) से अधिक की दूरी तय करना है।

INSV तारिणी स्वदेशी पोत है, जिसे फरवरी 2017 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।

INSV तारिणी स्वदेशी पोत है, जिसे फरवरी 2017 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।

2. पीएम मोदी कल BIMSTEC शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे

पीएम मोदी बैंकाक के पीएम पेटोंगटार्न शिनावात्रा से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी बैंकाक के पीएम पेटोंगटार्न शिनावात्रा से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे BIMSTEC शिखर सम्मेलन के लिए गुरुवार 3 अप्रैल से थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे। इस दौरान वे बैंकाक पीएम पेटोंगटार्न शिनावात्रा से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह कहा था कि शिखर सम्मेलन की थीम BIMSTEC समृद्ध, लचीला और खुला’ है, नेताओं द्वारा BIMSTEC स्ट्रक्चर के भीतर सहयोग बढ़ाने के लिए विभिन्न संस्थागत और क्षमता निर्माण उपायों पर भी चर्चा करने की उम्मीद है।

इससे पहले, पीएम मोदी ने 2019 में थाईलैंड का दौरा किया था। पिछला BIMSTEC शिखर सम्मेलन वर्चुअल प्रारूप में कोलंबो द्वारा आयोजित किया गया था। जून 1997 में स्थापित, बिम्सटेक क्षेत्रीय समूह दक्षिण एशिया से पांच सदस्यों – बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल और श्रीलंका – और म्यांमार और थाईलैंड सहित दक्षिण-पूर्व एशिया से दो सदस्यों के इसमें शामिल हैं।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. NHSRCL में जूनियर टेक्निकल मैनेजर समेत 71 पदों के लिए आवेदन शुरू

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी NHSRCL में जूनियर टेक्निकल मैनेजर सहित अन्य के 71 पदों पर भर्ती निकली है। कैंडिडेट्स 24 अप्रैल तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट nhsrcl.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

पद:

  • जूनियर टेक्निकल मैनेजर (सिविल): 35
  • जूनियर टेक्निकल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल): 17
  • जूनियर टेक्निकल मैनेजर (SNT): 3
  • जूनियर टेक्निकल मैनेजर (RS): 4
  • असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर (आर्किटेक्चर): 8
  • असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर (डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर): 1
  • असिस्टेंट मैनेजर (प्रोक्यूरमेंट): 1
  • असिस्टेंट मैनेजर (जनरल): 2

क्वालिफिकेशन :

  • जूनियर टेक्निकल मैनेजर (सिविल): सिविल इंजीनियरिंग से BE/ Btech, 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस
  • जूनियर टेक्निकल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल): इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से BE/ Btech, 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस
  • जूनियर टेक्निकल मैनेजर (SNT): इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में BE/Btech, 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस
  • जूनियर टेक्निकल मैनेजर (RS): इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ मेकैनिक/ मैकाट्रॉनिक्स में BE/Btech, 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस
  • असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर (आर्किटेक्चर): बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर, 4 साल का एक्सपीरियंस
  • असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर (डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर): BE/ Btech/ MCA, ओरैकल डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, 4 साल का एक्सपीरियंस
  • असिस्टेंट मैनेजर (प्रोक्यूरमेंट): BE/ Btech
  • असिस्टेंट मैनेजर (जनरल): कोई भी बैचलर डिग्री

सैलरी :

  • जूनियर टेक्निकल मैनेजर (सिविल): 40,000 -1,40,000 रुपए
  • जूनियर टेक्निकल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल): 40,000 -1,40,000 रुपए
  • जूनियर टेक्निकल मैनेजर (SNT): 40,000 -,40,000 रुपए
  • जूनियर टेक्निकल मैनेजर (RS): 40,000 – 1,40,000 रुपए
  • असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर (आर्किटेक्चर): 50,000 -1,60,000 रुपए
  • असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर (डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर): 50,000 -1,60,000 रुपए
  • असिस्टेंट मैनेजर (प्रोक्यूरमेंट): 50,000 -1,60,000 रुपए
  • असिस्टेंट मैनेजर (जनरल): 50,000 -1,60,000 रुपए

एज लिमिट :

20 से 35 साल तक के कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT
  • पर्सनल इंटरव्यू
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

2. MPPSC फूड सेफ्टी ऑफिसर के 120 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी MPPSC ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के 120 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें अप्लाई करने के लिए 27 अप्रैल लास्ट डेट है। कैंडिडेट्स mppsc.mp.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन शुरू: 28 मार्च 2025

लास्ट डेट: 27 अप्रैल 2025

फीस: 500 रुपए

क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से खाद्य प्रौद्योगिकी/ डेरी/ जैव प्रौद्योगिकी/ तेल प्रौद्योगिकी/ कृषि विज्ञान/ पशु चिकित्सा विज्ञान/ जैव रसायन विज्ञान/ सूक्ष्म विज्ञान/ रसायन विज्ञान/ मेडिसिन में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।

सैलरी :

15,600- 39,100 रुपए।

एज लिमिट :

21 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • ओएमआर बेस्ड रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. KVS क्लास 2-12 तक के लिए आज से ऑफलाइन एडमिशन शुरू

पहली फाइनल मेरिट लिस्ट 17 अप्रैल को घोषित की जाएगी, जिसमें 18 से 21 अप्रैल तक एडमिशन किये जाएंगे।

पहली फाइनल मेरिट लिस्ट 17 अप्रैल को घोषित की जाएगी, जिसमें 18 से 21 अप्रैल तक एडमिशन किये जाएंगे।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने क्लास 2 से 12 तक बालवाटिका-2 के बीच सभी ग्रेड के लिए ऑफलाइन एडमिशन आज 2 अप्रैल से शुरू कर दिए हैं। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन और फॉर्म सब्मिट करने का प्रोसेस 2 से 11 अप्रैल तक चलेगा।

केंद्रीय विद्यालयों (KV) में बच्चों के एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले पेरेंट्स को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच एप्लिकेशन फॉर्म ऑफलाइन सब्मिट करने होंगे।

बालवाटिका-1 बालवाटिका-3 और क्लास 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस मार्च में पूरी हुई थी। क्लास 1 के लिए लॉटरी रिजल्ट 27 मार्च को घोषित किए गए थे, जबकि बालवाटिका-1 और बालवाटिका-3 के लिए मेरिट लिस्ट पहले ही ऑफिशियल पोर्टल balvanika.kvs.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है।

सीएम राइज स्कूल अब सांदीपनी विद्यालय कहलाएंगे

एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने 1 अप्रैल को नवीन उच्चतर माध्यमिक स्कूल में राज्य स्तरीय स्कूल चलें हम अभियान में ये घोषणा की कि प्रदेश के सीएम राइज स्कूल अब सांदीपनी विद्यालय होंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये स्कूल अंग्रेजों की याद दिलाते हैं। सांदीपनी भगवान कृष्ण के गुरु थे। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने पहले ‘स्कूल चले हम’ अभियान की शुरुआत की थी। सीएम राइज योजना पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने शुरू की थी।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress