- Hindi News
- Career
- Vacancy For The Post Of Associates And Senior Associates In WNS, Opportunity For Graduates, Job Location Gurugram
26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनी, WNS ने एसोसिएट्स के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये पोस्ट कंपनी के ऑपरेशन डिपार्टमेंट में है। यह एक फुल टाइम जॉब है और इसकी जॉब लोकेशन गुरुग्राम है।
जॉब डिस्क्रिप्शन :
- कैंडिडेट्स को AML, KYC, ट्रांजैक्शन मॉनिटरिंग, CDD और EDD, फ्रॉड, बीमा, अंडरराइटिंग, सेकेंडरी रिसर्च, फाइनेंशियल रिसर्च, PPT, बैंकिंग नॉलेज, मॉर्गेज, लोन प्रोसेसिंग, ट्रेड फाइनेंस, पेमेंट्स, एडिटोरियल सर्विसेज और मार्केट रिसर्च के बारे में नॉलेज होना चाहिए।
- इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को कस्टमर सपोर्ट (विशेष रूप से चैट प्रॉसेस में) देना होगा।
- इसमें फ्लेक्सिबल वीकऑफ मिलेगा और शिफ्ट रोटेशनल होगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
- इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
जरूरी स्किल्स:
- एक्सीलेंट कम्युनिकेशन और ग्रामर होनी चाहिए।
- सही और स्पष्ट तरीके से कम्युनिकेट करने की क्षमता होनी चाहिए।
- इफेक्टिव बिजनेस कम्युनिकेशन के लहजे और बारीकियों को समझने की क्षमता होनी चाहिए।
- अच्छी तरीके से सुनने की स्किल्स होनी चाहिए।
- अंग्रेजी भाषा की बेहतरीन समझ होनी चाहिए।
- हवाई टिकट जारी करने और रिफंड पर GDS (एमॅड्यूस/सेबर) का वर्किंग नॉलेज रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।
- नाइट और रोटेशनल शिफ्ट पर काम करने के लिए इच्छुक होना चाहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर:
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, WNS में एसोसिएट की एवरेज सलाना सैलरी 3 लाख रुपए है।
जॉब लोकेशन:
- इस पोस्ट की जॉब गुरुग्राम, हरियाणा है।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक:
- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में:
- WNS होल्डिंग्स लिमिटेड , एक लीडिंग बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) कंपनी है। यह विभिन्न इंडस्ट्रीज में क्लाइंट्स को इनोवेटिव, डिजिटल-लीड ट्रांसफॉर्मेशनल सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इसके लिए कंपनी अपने डीप इंडस्ट्री नॉलेज को टेक्नोलॉजी और एनालिटिकल एक्सपर्टीज के साथ जोड़ती है। कंपनी ट्रवेल, इंश्योरेंस, बैंकिंग और फाइनेंसिअल सर्विसेस, मैनुफैक्चरिंग, रिटेल और कंज्यूमर पैकेज गुड्स, शिपिंग और लॉजिस्टिक्स और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर डील करती है।

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें
ये खबर भी पढ़ें…
प्राइवेट नौकरी: Paytm ने सेल्स टीम लीड की वैकेंसी निकाली, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, बिजनेस डेवलप करने की जिम्मेदारी

फिनटेक कंपनी, Paytm ने सेल्स टीम लीड के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी ऑयल और गैस वर्टिकल में है, जिसमें इलेक्ट्रिसिटी, ऑयल और गैस बिल्स पेमेंट शामिल है। पढ़ें पूरी खबर…
खबरें और भी हैं…