Vacancy in Ministry of Earth Science for 10th-12th pass; Posting in Antarctica for 18 months, salary 58 thousand | सरकारी नौकरी: 10वीं-12वीं पास के लिए मिनिस्‍ट्री ऑफ अर्थ साइंस में वैकेंसी; 18 म‍हीने अंटार्कटिका में पोस्टिंग, सैलरी 58 हजार


  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy In Ministry Of Earth Science For 10th 12th Pass; Posting In Antarctica For 18 Months, Salary 58 Thousand

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मिनिस्‍ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के अंतर्गत, पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय ने वाहन मैकेनिक, जेनरेटर मैकेनिक, कुक समेत कई अन्‍य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए चयनित उम्‍मीदवारों को 6 से 18 महीने के लिए अंटार्कटिका स्थित रिसर्च सेंटर में काम करना होगा। भर्ती की पूरी जानकारी ncpor.res.in पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

पदों की जानकारी :

  • वाहन मैकेनिक – 4 पद
  • जनरेटर मैकेनिक – 1 पद
  • स्‍टेशन इलेक्‍ट्रीशियन – 1 पद
  • वाहन इलेक्‍ट्रीशियन – 3 पद
  • ऑपरेटर उत्‍खनन मशीन – 1 पद
  • क्रेन ऑपरेटर – 2 पद
  • वेल्‍डर – 3 पद
  • बॉयलर ऑपरेटर – 1 पद
  • बढ़ई – 3 पद
  • वॉयज सपोर्ट असिस्‍टेंट – 1 पद
  • पुरुष नर्स – 3 पद
  • वैज्ञानिक सहायक – 2 पद
  • रेडिया/वायरलेस ऑपरेटर – 3 पद
  • इन्‍वेंट्री एवं स्‍टोर असिस्‍टेंट – 2 पद
  • शेफ/ कुक – 5 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

पद के अनुसार ITI डिग्री धारक, 10वीं पास और 12वीं पास अप्‍लाई कर सकते हैं। अलग-अलग पोस्‍ट के लिए अलग-अलग वर्क एक्‍सपीरियंस भी मांगा गया है। इसकी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

सैलरी :

पहली बार कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर अंटार्कटिका जाने वालों को हर माह 58,981/- रुपए वेतन मिलेगा। पहले से कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर काम कर रहे उम्‍मीदवारों को 78,642/- रुपए मासिक वेतन मिलेगा।

उम्मीदवारों को जहाज पर और अंटार्कटिका में विशेष ध्रुवीय कपड़ों के साथ मुफ्त बोर्डिंग और लॉजिंग मिलेंगे। गर्मी के मौसम में 1500/- रुपए प्रतिदिन और सर्दियों के मौसम में 2000/- रुपए प्रतिदिन का भत्‍ता भी मिलेगा।

सिलेक्‍शन प्रोसेस :

कैंडिडेट्स का सिलेक्‍शन इंटरव्‍यू के आधार पर होगा। इसके लिए वेबसाइट पर मौजूद AL-2010 फॉर्म भरना होगा और इसे अपने सभी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ इंटरव्‍यू के समय लेकर जाना होगा।

इंटरव्‍यू का समय :

इंटरव्‍यू 6 से 9 मई तक होंगे। रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे से 11 बजे तक है। कैंडिडेट ने जिस पोस्‍ट के लिए आवेदन किया है, उसके लिए निर्धारित इंटरव्‍यू डेट पर इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा।

इंटरव्‍यू का पता :

रिसेप्शन काउंटर, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, पृथ्वी भवन, IMD कैंपस, भारत पर्यावास केंद्र के सामने, लोधी रोड, नई दिल्ली -110003

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

ये खबरें भी पढ़ें…

दिल्ली जल बोर्ड में 131 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख करीब; 15 अप्रैल तक करें अप्लाई

दिल्ली जल बोर्ड में जूनियर इंजीनियर की भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के बेसिस पर की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress